मारुति के चुनिंदा मॉडल्स में ऑप्शनल मिलेगा पीएम 2.5 एसी एयर फिल्टर का फीचर
प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2020 04:50 pm । भानु । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 4.3K Views
- Write a कमेंट
- अरीना और नेक्सा के मॉडल्स में उपलब्ध होगा ये फीचर
- मात्र 600 रुपये में उपलब्ध है पीएम 2.5 एसी एयर फिल्टर
- पीएम 10 फिल्टर की जगह लेगा ये नया फिल्टर
- हर 10,000 किलोमीटर पर इसे बदलने की पड़ेगी जरूरत
- एमजी और हुंडई के कुछ मॉडल्स में दिया गया है ये फीचर
गंभीर बीमारियों और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए इन दिनों कार में एयर प्योरिफायर का फीचर होना काफी जरूरी है। इस स्थिति को देखते हुए मारुति ने पीएम 2.5 एयर फिल्टर के फीचर को एसेसरीज के तौर पर अपने अरीना और नेक्सा शोरूमों के तहत बिकने वाले मॉडल्स में पेश किया है। इन मॉडल्स में बलेनो,स्विफ्ट और विटारा ब्रेजा शामिल है। पूरे भारत में मौजूद मारुति की सभी डीलरशिप पर ये फीचर मात्र 600 रुपये में उपलब्ध है।
इससे पहले मारुति पीएम 10 फिल्टर की पेशकश कर रही थी जो कि 300 से लेकर 500 रुपये में उपलब्ध था। अब कंपनी ने पीएम 2.5 एसी एयर फिल्टर पेश किया है जो कि धूल हटाने और रोगाणुओं का खात्मा करने में ज्यादा सक्षम है। कंपनी के अनुसार इस फिल्टर को साल में एक बार या प्रति 10,000 किलोमीटर पर बदलवाने की जरूरत पड़ेगी।इसे बदलवाने की जरूरत कब और कैसे महसूस होगी इस बात की जानकारी भी कंपनी ने साझा की है:
- खराब वेंटिलेशन
- एसी का कम असरदार होना
- विंडशील्ड पर लगी धूल के हटने में समय लगना
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर मारुति ने शुरू किया 34 दिवसीय सर्विस कैंप, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
एमजी मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियां भी अपने कुछ मॉडल्स में पीएम 2.5 एयर प्योरिफायर की पेशकश कर रही हैं जिनमें से हाल ही में लॉन्च हुई एमजी ग्लोस्टर शामिल है। 30 लाख रुपये से कम किस कार में दिया गया है एयर प्योरिफायर का फीचर? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि मारुति अपनी ऑल्टो और सेलेरियो के न्यू जनरेशन मॉडल्स पर भी काम कर रही है जिन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नेक्सट जनरेशन सेलेरियो और ऑल्टो 2021 तक लॉन्च की जा सकती है।