फेस्टिव सीजन पर मारुति ने शुरू किया 34 दिवसीय सर्विस कैंप, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2020 10:15 am । सोनू
- 2395 व्यूज़
- Write a कमेंट
यह सर्विस कैंप 18 अक्टूबर से 20 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है।
फेस्टिव सीजन पर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से मारुति ने 34 दिवसीय सर्विस कैंप का आयोजन किया है। यह सर्विस कैंप कंपनी के देशभर में फैले सभी वर्कशॉप पर आयोजित किया जा रहा है।
मारुति ने इसे ‘सर्विस फेस्टिवल कैंपेन’ नाम दिया है। इसमें कंपनी ग्राहकों को लैबर चार्ज, एक्सटेंडेड वारंटी, स्पेयर पार्ट और एसेसरीज पर कई तरह से फायदे दे रही है। साथ ही फ्री टॉप या ड्राई वॉश की सुविधा भी कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है।
यह भी पढ़ें : मारुति कार डिस्काउंट ऑफर: ऑल्टो, ईको, स्विफ्ट और डिजायर समेत इस महीने इन गाड़ियों पर मिल रही है 55,000 रुपये तक की छूट
इस सर्विस कैंप का आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो 20 नवंबर 2020 तक चलेगा। मारुति सुजुकी का उद्देश्य हमेशा से ही ग्राहकों को बिक्री के बेहतर सेवाएं देने का रहा है और इस फेस्टिवल सीजन पर कंपनी ने सर्विस कैंप का आयोजन करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने इस कर्तव्य के लिए कटिबद्ध है।
अगर आपके पास भी मारुति की कार है और इस सर्विस कैंप का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके नजदीकी मारुति वर्कशॉप पर जाकर इसका फायदा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
- Two Wheeler Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful