नई मारुति सेलेरियो 10 नवंबर को होगी लॉन्च
- यह वैगनआर वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है।
- इसमें ऑटो एसी, टचस्क्रीन सिस्टम और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- मारुति इस कार में दो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर और 1.2 लीटर की चॉइस दे सकती है।
मारुति सुजुकी ने सितंबर में नई जनरेशन सेलेरियो की लॉन्चिंग को आगे के लिए टाल दिया था। अब कंपनी से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस नए जनरेशन मॉडल को भारत में 10 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
2021 मारुति सेलेरियो को वैगनआर वाले हियरटेक प्लेटफार्म पर तेयार किया जा सकता है। कुछ समय पहले इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जिनके अनुसार यह पहले से साइज में बड़ी होगी। मारुति ने इसे बॉक्सी स्टांस दिया है और इसमें कर्व लाइनों का अच्छा इस्तेमाल हुआ है।
लीक हुई तस्वीरों में नई सेलेरियो कार को ड्रोप्लेट-शेप हेडलैंप, फॉग लैंप और ब्लैक अलॉय व्हील (शायद 14 इंच) के साथ देखा गया था। इसमें मारुति का लेटेस्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कॉलिंग कंट्रोल्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
मारुति सुजुकी सेलेरियो के न्यू मॉडल में पहले की तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68पीएस/113एनएम) मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा इसमें वैगनआर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/113एनएम) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी बाद में इसका सीएनजी पावर्ड वर्जन भी पेश कर सकती है।
नई मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में सेलेरियो की कीमत 4.65 लाख से 6 लाख रुपये और सेलेरियो एक्स की रेट 5.11 लाख से 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस मारुति कार का कंपेरिजन टाटा टियागो, डैटसन गो, मारुति सुजुकी वैगनआर और हुंडई सेंट्रो से होगा। जल्द ही मारुति नई सेलेरियो एक्स को भी लाएगी, हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट की अभी जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : मारुति ने लॉन्च की 24x7 वर्चुअल कार असिस्टेंट सर्विस