मारुति ने लॉन्च की 24x7 वर्चुअल कार असिस्टेंट सर्विस
प्रकाशित: सितंबर 30, 2021 04:54 pm । सोनू । मारुति सियाज
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से एस-असिस्ट वर्चुअल कार असिस्टेंट सर्विस शुरू की है। ग्राहक इस सर्विस को मारुति सुजुकी रिवार्ड एप के जरिये एक्सेस कर सकते हैं। एप पर यह सर्विस 24/7 मिलेगी। यहां ग्राहक सीधे अपनी रजिस्टर कार को सिलेक्ट कर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
इस एप से यूजर किसी स्पेसिफिक पार्ट की पिक्चर भी ले सकते हैं जिससे वे उस पार्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। उदाहरण के तौर पर अगर आपने कार के हेडलाइट की फोटो क्लिक करी है तो एप पर आपको उस कार के हेडलाइट की जानकारी, उसके ट्रबलशूटिंग टिप्स और उससे जुड़ी अन्य जानकारी मिलेगी। यहां पर चेट का ऑप्शन भी दिया गया है जहां पर यूजर अपने सवाल टायप कर सकता है और इसके बाद इससे जुड़ी इंफॉर्मेशन आपके सामने आ जाएगी।
वीडियो ट्यूटोरियल के जरिये भी कार से जुड़ी इंफोर्मेशन ली जा सकती है। छोटे-मोटे इश्यू के लिए एप्प में उससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। कार में कोई बड़ी समस्या या कॉम्पलेक्स इश्यू होने पर एप आपको नजदीकी सर्विस लोकेशन से कनेक्ट कर सकता है।
मारुति यह सर्विस अपने सभी नेक्सा मॉडल के साथ जीरो कॉस्ट पर दे रही है। उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में यह सर्विस एरीना मॉडल पर भी दे सकती है।
यह भी देखें: मारुति सियाज ऑन रोड प्राइस