• English
  • Login / Register

इस महीने निसान-डैटसन कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

संशोधित: दिसंबर 14, 2020 04:53 pm | सोनू | निसान किक्स

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट
  • ग्राहक निसान किक्स पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • रेडी-गो पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
  • सभी कार डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक मान्य है।

Save Up To Rs 65,000 On Nissan And Datsun Models In December 2020

निसान और डैटसन इस महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। निसान केवल किक्स एसयूवी पर छूट दे रही है जबकि डैटसन अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। यहां देखिए आप किस मॉडल पर कुल कितनी बचत कर सकते हैंः-

नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसैल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

Nissan Kicks

निसान किक्स

ऑफर

अमाउंट

ईयर एंड बोनस

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

कुल लाभ

65,000 रुपये तक

  • निसान किक्स की प्राइस 9.49 लाख से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (106पीएस/142एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (156पीएस/254एनएम) दिए गए हैं।

Datsun redi-GO

डैटसन रेडी-गो

ऑफर

अमाउंट

ईयर एंड बोनस

11,000 रुपये

नकद डिस्काउंट

9,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल लाभ

45,000 रुपये तक

  • डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.83 लाख से 4.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • रेडी-गो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 0.8 लीटर (54पीएस/72एनएम) और 1.0 लीटर (69पीएस/91एनएम) में उपलब्ध है।

Datsun GO

डैटसन गो

ऑफर

अमाउंट

ईयर एंड बोनस

11,000 रुपये

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल लाभ

51,000 रुपये तक

  • रेडी-गो की तरह डैटसन गो पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • डैटसन गो की प्राइस 3.99 लाख से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (77पीएस/104एनएम), 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।

Datsun GO+

डैटसन गो+

ऑफर

अमाउंट

ईयर एंड बोनस

11,000 रुपये

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल लाभ

46,000 रुपये तक

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में हम आपको ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, और बोलेरो समेत इन कारों पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience