इस महीने निसान-डैटसन कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: दिसंबर 14, 2020 04:53 pm | सोनू | निसान किक्स
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- ग्राहक निसान किक्स पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- रेडी-गो पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
- सभी कार डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक मान्य है।
निसान और डैटसन इस महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। निसान केवल किक्स एसयूवी पर छूट दे रही है जबकि डैटसन अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। यहां देखिए आप किस मॉडल पर कुल कितनी बचत कर सकते हैंः-
नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसैल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।
निसान किक्स
ऑफर |
अमाउंट |
ईयर एंड बोनस |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
50,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
65,000 रुपये तक |
- निसान किक्स की प्राइस 9.49 लाख से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (106पीएस/142एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (156पीएस/254एनएम) दिए गए हैं।
डैटसन रेडी-गो
ऑफर |
अमाउंट |
ईयर एंड बोनस |
11,000 रुपये |
नकद डिस्काउंट |
9,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
- डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.83 लाख से 4.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- रेडी-गो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 0.8 लीटर (54पीएस/72एनएम) और 1.0 लीटर (69पीएस/91एनएम) में उपलब्ध है।
डैटसन गो
ऑफर |
अमाउंट |
ईयर एंड बोनस |
11,000 रुपये |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कुल लाभ |
51,000 रुपये तक |
- रेडी-गो की तरह डैटसन गो पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- डैटसन गो की प्राइस 3.99 लाख से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (77पीएस/104एनएम), 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।
डैटसन गो+
ऑफर |
अमाउंट |
ईयर एंड बोनस |
11,000 रुपये |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कुल लाभ |
46,000 रुपये तक |
- डैटसन गो प्लस की प्राइस 4.19 लाख से 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें गो हैचबैक वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में हम आपको ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, और बोलेरो समेत इन कारों पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक की छूट