• English
  • Login / Register

महिंद्रा कार डिस्काउंट ऑफर : इस महीने एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, बोलेरो और मराजो समेत इन कारों पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2020 01:04 pm । सोनू

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

अगर आप दिसंबर महीने में महिंद्रा की कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी इस महीने सेल्स बढ़ाने और मौजूदा स्टॉक को निपटाने के उद्देश्य से अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते आप महिंद्रा कार पर कुल 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए किस महिंद्रा गाड़ी पर मिल रही है कितनी छूटः-

नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसैल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

Mahindra Alturas G4

महिंद्रा अल्टुरस जी4

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

2.2 लाख रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

एसेसरीज

16,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

कुल बचत

3.06 लाख रुपये तक

  • महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी कार अल्टुरस जी4 पर ग्राहक सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट मान्य हैं।
  • अल्टुरस जी4 कार पर कंपनी 2.2 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 16,000 रुपये तक की फ्री एसेसरीज और 20,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
  • इस महिंद्रा कार की प्राइस 28.73 लाख रुपये से 31.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra KUV100 NXT

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

33,055 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपये तक

एसेसरीज

4,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक 

कुल बचत

62,055 रुपये तक

  • अल्टुरस के बाद ग्राहक केयूवी100 एनएक्सटी पर सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं। 
  • इसके अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग नकद डिस्काउंट रखा गया है। टॉप लाइन मॉडल के8 और के6 पर सबसे ज्यादा 33,055 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • बेस मॉडल के2 पर 11,770 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • मिड वेरिएंट के4 पर ग्राहकों को 18,220 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस वेरिएंट पर ग्राहक कुल 47,220 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी की प्राइस 5.67 लाख से 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra XUV300 Prices Slashed By Up To Rs 87,000; Is It The Kia Sonet Effect?

महिंद्रा एक्सयूवी300

ऑफर

अमाउंट

 

पेट्रोल

डीजल

नकद डिस्काउंट

--

10,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

एसेसरीज

--

5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5000 रुपये

5,000 रुपये

कुल बचत

30,000 रुपये तक

40,000 रुपये तक

  • ग्राहक इस कार के डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं। 
  • एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज का फायदा नहीं मिलेगा। पेट्रोल मॉडल पर केवल 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • डीजल वेरिएंट पर ग्राहक ऊपर बताए सभी लाभ ले सकते हैं जिनमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एसेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • इसके डब्ल्यू6 वेरिएंट पर 5000 रुपये की फ्री एसेसरीज और 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) वेरिएंट पर फ्री एसेसरीज नहीं मिल रही है और नकद डिस्काउंट भी 10,000 रुपये की जगह 6550 रुपये रखा गया है।
  • इस महिंद्रा कार की प्राइस 7.95 लाख से 12.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

BS6 Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

6,500 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक

एसेसरीज

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल बचत

20,500 रुपये तक

  • महिंद्रा बोलेरो पर सबसे कम छूट दी जा रही है।
  • इसके सभी वेरिएंट पर 6500 रुपये तक का नकद डिस्काउट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • नई बोलेरो पर ग्राहक अधिकतम 20,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 8.01 लाख से 9.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra Scorpio’s Infotainment System Now Gets Android Auto And Apple CarPlay Connectivity

महिंद्रा स्कॉर्पियो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये तक

एसेसरीज

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल बचत

60,000 रुपये तक

  • ऊपर बताए गए ऑफर केवल इसके बेस मॉडल एस5 और सेकंड टॉप मॉडल एस9 पर मान्य हैं। अन्य वेरिएंट पर कुछ सिलेक्ट ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • एस5 पर ग्राहक अधिकतम 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • सेकंड वेरिएंट एस7 पर केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • एस9 वेरिएंट पर केवल 12,200 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इस वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस, फ्री एसेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाले ही मान्य रहेंगे।
  • टॉप लाइन मॉडल एस11 पर नकद डिस्काउंट 11,100 रुपये, एक्सचेंज बोनस 25,000 रुपये तक और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5000 रुपये तक है। इस वेरिएंट पर ग्राहक अधिकतम 41,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 12.42 लाख से 16.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

Mahindra Marazzo Spotted With AMT Badging

महिंद्रा मराजो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

एसेसरीज

6,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल बचत

41,000 रुपये तक

  • ग्राहक महिंद्रा मराजो के बेस मॉडल एम2 पर अधिकतम 41,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • मिड वेरिएंट एम4 प्लस और टॉप मॉडल एम6 प्लस पर सबसे कम 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि अन्य ऑफर ऊपर टेबल में बताए गए मान्य हैं। 
  • एम4 प्लस और एम6 प्लस पर ग्राहक कुल 36,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • मराजो एमपीवी कार की प्राइस 11.25 लाख से 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

 

Mahindra XUV500

महिंद्रा एक्सयूवी500

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

12,760 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये तक

एसेसरीज

5,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

9,000 रुपये तक

कुल बचत

56,760 रुपये तक

  • एक्सयूवी500 के अलग-अलग वेरिएंट और अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • इसके डब्ल्यू5 और डब्ल्यू7 वेरिएंट पर 11,840 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 वेरिएंट पर 12,760 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है।
  • चारों वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस 30,000 रुपये तक और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 9,000 रुपये तक मिल रहे हैं। 
  • केवल डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 वेरिएंट पर ही 5,000 रुपये की फ्री एसेसरीज दी जा रही है। इन दो वेरिएंट पर कुल 56,760 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 13.58 लाख से 19.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 2021 में कंपनी इस एसयूवी कार का नया वर्जन लॉन्च करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी महिंद्रा कार डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर पाएं 70,000 रुपये तक के फायदे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience