Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो ने चेन्नई में अपने नए डिजाइन सेंटर से उठाया पर्दा, भारत में अगले दो साल में 5 कारें करेगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025 07:25 pm । भानु
23 Views

रेनो इंडिया ने तमिलनाडु में चेन्नई के निकट एक नया डिजाइन सेंटर खोला है, जो अब इस कंपनी का पेरिस, फ्रांस के बाहर सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है। इसके साथ ही रेनो ने भारतीय मार्केट के लिए अपने फ्यूचर प्लान भी शेयर किए हैं। यह कदम कंपनी द्वारा हाल ही में चेन्नई में रेनो-निसान पार्टनरशिप के तहत प्लांट के अधिग्रहण और फरवरी 2025 में अपनी नई ब्रांड आईडेंटिटी की ग्लोबल शोकेसिंग के बाद उठाया गया है।

रेनो इंडिया के फ्यूचर प्लान पर आगे डालिए एक नजर:

फ्यूचर प्लान

रेनो ने कहा है कि वह दो साल में भारत में 5 मॉडल उतारेगी, जिनमें से एक अगले 3 महीनों में लॉन्च हो जाएगा। इन सभी मॉडल्स को भारत में ही डिजाइन और तैयार किया जाएगा।

फ्रांस की इस कंपनी ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि लॉन्च होने वाले 5 मॉडल्स में से दो मॉडल्स नए होंगे,दो मौजूदा मॉडल्स को जनरेशन अपडेट दिया जाएगा जबकि एक इलेक्ट्रिक कार होगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार समेत इनमें से कोई भी मॉडल खासतौर से भारत के लिए ही तैयार नहीं किए जाएंगे। टाइमलाइन को देखें तो इन नए मॉडल्स में से एक रेनो डस्टर और एक रेनो बिग्स्टर (7-सीटर डस्टर) हो सकती है जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपनी रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर के फेसलिफ्ट वर्जन भी उतार सकती है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसके बारे में कंपनी की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है।

सेगमेंट की बात करें तो रेनो भारत में अपना मार्केट शेयर 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्षय बना रही है। कंपनी सीएनजी,स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और ईवी सेगमेंट पर भी फोकस रखेगी।

इन कारो में से रेनो ट्राइबर ओर रेनो काइगर फेसलिफ्ट से आने वाले 3 महीनों के भीतर पर्दा उठाया जा सकता है। इससे पहले रेनो ने जानकारी दी थी कि रेनो डस्टर और इसके 7 सीटर वर्जन का भारत में डेब्यू 2026 तक हो सकता है।

डिजाइन सेंटर के बारे मे कुछ अन्य जानकारियां

जैसा कि पहले बताया गया है, चेन्नई स्थित यह सेंटर कारमेकर का फ्रांस के बाहर सबसे बड़ा डिज़ाइन सेंटर है। यह 1500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें 3डी मॉडल इवेल्यूएशन के लिए एक एग्जीबिशन स्पेस, एक विज़ुअलाइज़ेशन सेंटर और एक एडवांस्ड वर्चुअल रियलिटी (वीआर) इंटिग्रेशन सहित कुछ फ्यूचरिस्टिक चीजें मौजूद है।

रेनो के इस डिजाइन सेंटर के लॉन्च होने के दौरान फ्यूचरस्टिक लुक वाला 3डी स्कलप्चर को शोकेस किया गया था जिसे “renault .rethink” नाम दिया गया है।

रेनो का मौजूदा कार लाइनअप

इस समय रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में तीन कारें मौजूद है जिनमे रेनो क्विड,रेनो काइगर और रेनो ट्राइबर शामिल है। इन तीनों कारों की कीमत इस प्रकार से है।

मॉडल

कीमत

रेनो क्विड

4.70 लाख रुपये से 6.65 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर

6.15 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये

रेनो काइगर

6.15 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

रेनो क्विड का मुकाबला मारुति ऑल्टो के10 और मारुति एस प्रेसो जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कारों से है। रेनो ट्राइबर के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के 7 सीटर विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, किआ कैरेंस से छोटी और सस्ती कार के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।

दूसरी तरफ रेनो काइगर का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत