फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस हैचबैक कार से जुड़ी पांच खास बातें
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025 05:57 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की अनऑफिशियल बुकिंग मुंबई, बेंगलोर और वड़ोदरा जैसे शहरों में 50,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है
पोलो जीटीआई हैचबैक के बाद फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कंपनी की भारत में दूसरी हैचबैक कार होगी। भारत में इसे मई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। कई डीलरशिप्स ने इस हॉट हैचबैक कार की अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।
भारत में इस गाड़ी को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां इसकी कुछ यूनिट्स ही उतारी जाएंगी। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई हैचबैक में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
एक्सटीरियर
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार लो राइड हाइट, रेड ब्रेक कैलिपर्स और शार्प डिजाइन एलिमेंट्स के साथ प्रॉपर हॉट हैचबैक कार जैसी दिखती है। सामने आई नई जानकारियों के अनुसार, यह गाड़ी चार कलर ऑप्शन : एक मोनोटोन ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मेटेलिक और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन : ओरिक्स व्हाइट प्रीमियम, मूनस्टोन ग्रे और किंग्स रेड प्रीमियम मेटेलिक में आएगी।
आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं। इसमें डीआरएल्स के ऊपर की तरफ सिग्नेचर रेड एक्सेंट स्ट्रिप दी गई है जो इसके एक्सटीरियर को अच्छा कॉन्ट्रास्ट देगी। इसमें फ्रंट बंपर पर बोल्ड हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है और फॉग लैंप्स को बंपर पर साफ सुथरे तरीके से इंटीग्रेट किया हुआ है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो चारों व्हील्स पर लगे रेड ब्रेक कैलिपर्स की वजह से काफी स्पोर्टी दिखते हैं। इसमें फ्रंट डोर पर 'जीटीआई बैजिंग' भी दी गई है जो इसके सिग्नेचर स्टेटस को हाइलाइट कर रही है।
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, ब्रांड लोगो के नीचे की तरफ सेंटर पर जीटीआई लेटरिंग और दोनों साइड पर ड्यूल सर्कुलर एग्ज़हॉस्ट टिप दिया गया है।
इंटीरियर
भारत आने वाली गोल्फ जीटीआई के इंटीरियर की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसका इंटीरियर अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा होगा। इसमें रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी जा सकती है। उम्मीद है कि गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन में सिग्नेचर टार्टन पैटर्न सीटें और फ्रंट सीटों पर रेड एम्बॉस्ड जीटीआई बैजिंग दी सकती है जो इसे स्पोर्टी अपील देगी।
इसमें डैशबोर्ड पर स्लीक क्रोम इंसर्ट के साथ मॉडर्न टच मिलेगा, साथ ही इसमें चौड़ी स्पोर्ट सीटें भी दी जाएंगी।
फीचर व सेफ्टी
गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन में अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाले कई सारे फीचर दिए जाएंगे जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, थ्री-जोन ऑटो एसी, हेड-अप डिस्प्ले, छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, हीटेड फ्रंट सीटें और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल होंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
इंजन ऑप्शन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय वर्जन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी |
एसेलेरेशन (0-100 किमी/घंटे) |
5.9 सेकंड |
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे है। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह कार 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है। अनुमान है कि इसमें डायनामिक चेसिस कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है जो रोड कंडीशन के अनुसार डैम्पर की स्टिफनेस को एडजस्ट करने में मदद करेगा।
प्राइस व कंपेरिजन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।