टेस्टिंग के दौरान दिखी रेनो ट्राइबर एएमटी, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 02, 2020 06:51 pm । सोनू । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 678 Views
- Write a कमेंट
रेनो ट्राइबर एएमटी (Renault Triber AMT) को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें पीछे की तरफ ईजी-आर बैजिंग दी गई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्राइबर का एएमटी वेरिएंट है। कुछ इसी तरह रेनो क्विड एएमटी (Renault Kwid AMT) में भी पीछे की तरफ ईजी-आर बैजिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें : रेनो ट्राइबर का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां
रेनो ट्राइबर को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलती है। रेनो इंडिया (Renault India) ने कुछ समय पहले कहा था कि वह 2020 की शुरूआत में ट्राइबर का एएमटी वेरिएंट लॉन्च करेगी। एएमटी वेरिएंट में कंपनी बीएस6 पेट्रोल इंजन देगी, अभी यह कार 1.0 लीटर बीएस4 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसकी पावर 72 पीएस और टॉर्क 96 एनएम है।
यह भी पढ़ें : ऑन-रोड कितना माइलेज देती है रेनो ट्राइबर, जानें यहां
रेनो ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट को जनवरी या फिर फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ट्राइबर के कई वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प शामिल कर सकती है। रेनो ट्राइबर एएमटी वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 45,000 से 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। मौजूदा रेनो ट्राइबर की प्राइस (Renault Triber Price) 9.95 लाख से 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़ें :