• English
  • Login / Register

रेनो इंडिया का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

प्रकाशित: जुलाई 18, 2023 07:00 pm । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 568 Views
  • Write a कमेंट

रेनो मानसून कैंप के तहत गाड़ी के चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है, साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पर भी कई फायदे दे रही है

Renault Kwid, Kiger and Triber

  • कैंप के दौरान सर्विस सेंटर पर आने वाले ग्राहकों को रेनो की ओर से एश्योर्ड गिफ्ट दिए जाएंगे।
  • इस कैंप में चुनिंदा पार्ट्स और चुनिंदा एक्सेसरीज पर क्रमशः 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत तक की बचत की जा सकेगी।
  • कार ओनर्स लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पर 10 प्रतिशत तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • माय रेनो कस्टमर्स प्रोग्राम के साथ रेजिस्टर्ड ग्राहकों को चुनिंदा पार्ट्स पर एडिशनल 5 प्रतिशत की छूट और चुनिंदा टायर ब्रांड पर कई स्पेशल बेनिफिट्स मिल सकेंगे।

रेनो अपने सभी ऑथोराइज़्ड डीलरशिप पर एक सप्ताह का मानसून सर्विस कैंप आयोजित रही है। यह कैंप 17 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप के तहत ग्राहकों को कार के चुनिंदा पार्ट्स और एक्सेसरीज पर छूट मिल सकेगी, जबकि कंपनी के माय रेनो कस्टमर (एमवायार) प्रोग्राम के साथ रजिस्टर्ड ग्राहकों के लिए कई अतिरिक्त फायदे भी रखे गए हैं।

Renault Kiger

इस सर्विस कैंप के दौरान रेनो के टेक्निशियन कार व्हीकल का इंस्पेक्शन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की कार में लगे सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं या नहीं। इस कैंप में मिलने वाले ऑफर्स में चुनिंदा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट और चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर 50 प्रतिशत की छूट शामिल है, जबकि ग्राहकों को लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट भी मिल सकेगी।

माय रेनो कस्टमर को कॉम्प्लिमेंट्री टॉप वॉश के साथ एडिशनल ऑफर्स जैसे चुनिंदा पार्ट पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट और चुनिंदा टायर ब्रांड पर स्पेशल बेनिफिट्स भी मिलेंगे। कंपनी अपने रेनो सेक्योर (एक्सटेंडेड वारंटी) और रेनो असिस्ट (रोडसाइड असिस्टेंस) पैकेज पर 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

कंपनी मानसून कैंप के दौरान सर्विस सेंटर पर आने वाले कस्टमर्स के लिए कई एक्टिविटीज भी आयोजित करेगी और उन्हें एश्योर्ड गिफ्ट भी देगी।

Renault Cars

रेनो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग सुधीर मल्होत्रा का कहना है कि "हमें देशभर में अपना 'रेनो मानसून कैंप' लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करना है और उन्हें एक अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस देना है। हमारा लक्ष्य चुनौतीपूर्ण मानसून सीज़न के दौरान रेनो व्हीकल्स की परफॉर्मेंस और सेफ्टी को सुधारना है। कुशल टेक्नीशियन द्वारा कॉम्प्लिमेंट्री कार चेकअप, आकर्षक ऑफ़र और एंगेजिंग एक्टिविटीज़ के जरिए हम अपने ग्राहकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।”

वर्तमान में भारत में रेनो की तीन कार क्विड, ट्राइबर और काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने भारत में 10 लाख कारों को तैयार करने का रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience