रेनो के भारत में 16 साल हुए पूरेः 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां तैयार करने का बनाया रिकॉर्ड, 9 लाख से ज्यादा कारें बेची
प्रकाशित: जून 14, 2023 06:08 pm । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में कंपनी अब तक 9 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है
रेनो ने भारत में 10 लाख कारें तैयार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने हाल ही में देश में 16 से ज्यादा वर्षों के सफर में 9 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि में रेनो के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रेनो ने भारतीय बाजार में 2005 में कदम रखा था और सबसे पहले अपनी लोगन कार को 2007 में उतारा था। हालांकि, कंपनी ने इस सेडान कार की बिक्री महिंद्रा के साथ जॉइंट वेंचर के तहत जारी रखी थी और इसके बाद 2011 में अपनी पहली इंडिपेंडेंट कार फ्लूएंस उतारी थी। इस प्रीमियम सेडान कार को उतारने के बाद कंपनी ने कोलिओस, पल्स, डस्टर, स्काला, क्विड, लॉजी, कैप्चर, ट्राइबर और काइगर जैसी कारों को लॉन्च किया।
कंपनी के लाइनअप के सभी मॉडल ना केवल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं, बल्कि यह गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को अच्छा एक्सपीरिएंस भी देते हैं। रेनो एक ब्रांड के रूप में अपने मौजूदा ओनर्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम की पेशकश भी कर रही है। मजबूत पकड़, बड़े नेटवर्क और कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच के साथ रेनो भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में निरंतर सफलता और विकास के लिए तैयार है।
रेनो और उसकी जॉइंट वेंचर पार्टनर कंपनी निसान की योजना 2025 तक छह नए व्हीकल्स को लॉन्च करने की है जिनमें चार नई एसयूवी और दो नई कॉम्पेक्ट ईवी शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें: जल्द रेनो-निसान लाएंगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, टाटा टियागो ईवी को देगी टक्कर