नए साल से महंगी होंगी रेनो की कारें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2020 02:00 pm । सोनू । रेनॉल्ट क्विड
- 1K Views
- Write a कमेंट
रेनो ने जनवरी 2021 से अपनी सभी कारों की प्राइस में इजाफा करने की बात कही है। कंपनी के अनुसार गाड़ियों की कीमत 28,000 रुपये तक बढ़ेगी जो वेरिएंट और मॉडल वाइज अलग-अलग होगी।
कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने की वजह से कार की कीमत में बढ़ोतरी की जा रहा है। रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन कार क्विड, ट्राइबर और डस्टर बिक्री के लिए मौजूद हैं। यहां देखिए वर्तमान में क्या है रेनॉल्ट कार की प्राइसः-
मॉडल |
प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
क्विड |
2.99 लाख से 5.12 लाख रुपये |
ट्राइबर |
5.12 लाख से 7.34 लाख रुपये |
डस्टर |
9.39 लाख से 13.59 लाख रुपये |
इस महीने रेनो कार पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश भी की जा रही है जिससे ग्राहक 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
रेनो 2021 में काइगर के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। यहां देखिए कैसा होगा रेनॉल्ट काइगर का डिजाइन।
यह भी देखें : रेनॉल्ट क्विड ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful