रेनो का समर सर्विस कैंप 13 मई से होगा शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: मई 10, 2024 07:24 pm । सोनू । रेनॉल्ट क्विड
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
-
समर कैंप में चुनिंदा पार्ट्स, एसेसरीज और लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
-
इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
-
समर कैंप के दौरान कॉम्प्लिमेंटरी कार वॉश और एसी सर्विसिंग पर स्पेशल बेनेफिट भी मिलेंगे।
-
यह सर्विस कैंप 13 मई से 20 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
रेनो इंडिया ने 13 मई से ‘रेनो समर सर्विस कैंप’ आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को ढेरों तरह के फायदे दिए जाएंगे। यह सर्विस कैंप कंपनी के देशभर में मौजूद 430 से ज्यादा सर्विस सेंटर पर आयोजित किया जाएगा। यह समर सर्विस कैंप 13 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा।
समर कैंप के दौरान रेनो कॉम्प्लिमेंटरी कार वॉश की सुविधा देगी, इसके अलावा ग्राहक चुनिंदा पार्टस और एसेसरीज पर 15 प्रतिशत, लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत और इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट पर 10 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे। इसके अलावा समर कैंप में एसी सर्विसिंग पर कुछ स्पेशल बेनेफिट भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा ग्राहक एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पर भी 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे। रेनो इस दौरान कई तरह की फन एक्टिविटिज भी आयोजित करेगी और अश्योर्ड गिफ्ट भी दिए जाएंगे।
वर्तमान में भारत में रेनो की तीन कारः रेनो क्विड, रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेनो की योजना भारत में 2025 तक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारने की है, जो नई जनरेशन रेनो डस्टर हो सकती है। रेनो के फ्यूचर प्लान के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस