Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट को क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

संशोधित: जनवरी 04, 2021 05:40 pm | सोनू | निसान मैग्नाइट
  • एशियन एनकैप ने निसान मैग्नाइट का क्रैश टेस्ट किया था।
  • मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था।
  • इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 4.99 लाख से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी जो 31 दिसंबर 2020 तक मान्य थी।
  • जल्द कंपनी इसकी नई कीमतों की जानकारी साझा करेगी।

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को एशियन एनकैप के क्रैश टेस्ट में पैसेंजर सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। एशियन एनकैप ने भारत में बनी मैग्नाइट कार का क्रैश टेस्ट किया था और जल्द ही इस क्रैश टेस्ट की पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी।

निसान मैग्नाइट में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप लाइन मॉडल में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। इन सबके अलावा इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर 360 डिग्री कैमरा, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मैग्नाइट एसयूवी कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है। इसमें रेनॉल्ट ट्राइबर वाला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है, इसका पावर आउटपुट 100पीएस/160एनएम है। इस एसयूवी कार में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन रखा गया है।

यह भी पढ़ें : नए साल से महंगी होंगी निसान-डैटसन की कारें, पांच प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट को सबसे सस्ती कार के रूप में पेश किया गया था। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 4.99 लाख से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई थी, हालांकि यह कीमत 31 दिसंबर 2020 तक ही मान्य ही थी। अट्रेक्टिव डिजाइन, एडवांस फीचर और अग्रेसिव कीमत के चलते ग्राहकों को यह निसान कार काफी पसंद आई और ज्यादा डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड कई शहरों में तीन से चार महीने तक पहुंच गया। जल्द ही कंपनी इसकी नई प्राइस लिस्ट जारी करेगी।

सब फोर एसयूवी सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूी300, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा/टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से है। जल्द ही हम निसान मैग्नाइट की क्रैश टेस्ट की पूरी जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 797 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत