नए साल से महंगी होंगी निसान-डैटसन की कारें, पांच प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2020 05:40 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 4.7K Views
- Write a कमेंट
नए साल से कई कंपनियां अपनी कार की प्राइस बढ़ाने की योजना बना चुकी हैं। अब निसान-डैटसन ने भी जनवरी 2021 से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने की बात कही है। कंपनी के अनुसार, निसान और डैटसन मॉडल्स की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
निसान के भारतीय पोर्टफोलियो में तीन मॉडल्स मैग्नाइट, किक्स और जीटी-आर मौजूद हैं। वहीं, डैटसन ब्रांड की भी तीन कार रेडी-गो, गो और गो+ यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वर्तमान में कुछ इस प्रकार है निसान-डैटसन कार की प्राइस लिस्ट:-
मॉडल |
कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
निसान मैग्नाइट |
4.99 लाख से 9.59 लाख रुपये |
निसान किक्स |
9.49 लाख से 14.14 लाख रुपये |
निसान जीटी-आर |
2.12 करोड़ रुपये |
डैटसन रेडी-गो |
2.83 लाख से 4.77 लाख रुपये |
डैटसन गो |
3.99 लाख 6.45 लाख रुपये |
डैटसन गो+ |
4.19 लाख से 6.89 लाख रुपये |
इन सभी मॉडल्स की कीमतें नए साल से बढ़नी शुरू होंगी। यदि आप दिसंबर में इन कारों तो लेते हैं तो इन भारी बचत की जा सकती है। इस महीने एक तो निसान-डैटसन कार पर डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलेगा, वहीं दूसरा बढ़ी हुई कीमत भी नहीं देनी होगी।
निसान मैग्नाइट को दिसंबर महीने में ही लॉन्च किया गया है। इस कार की प्राइस 4.99 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। लेकिन, यह प्राइस दिसंबर 2020 तक ही मान्य है। इस एसयूवी कार की डिलीवरी जनवरी 2021 से शुरू होगी।
निसान मैग्नाइट 5 लाख रुपये से सस्ती कार वाली लिस्ट में शामिल है और साथ ही यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी है। सेगमेंट में इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी सबसे कम है।
यह भी पढ़ें : दिसंबर में इन 10 कारों पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट
0 out ऑफ 0 found this helpful