2024 निसान मैग्नाइट का नया टीजर जारी: अपडेट ग्रिल और टेल लाइट की दिखी झलक, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च
नई मैग्नाइट कार की कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
-
एक्सटीरियर अपडेट में नया फ्रंट बंपर और नई हेडलाइटें दी जा सकती है।
-
इसमें नए 6-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
-
केबिन में नई थीम और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
-
निसान इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर दे सकती है।
-
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
-
इसे पहले वाले 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
निसान मैग्नाइट एसयूवी कार को 4 अक्टूबर को पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है और कंपनी ने इसके नए टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। पुराने टीजर में निसान एसयूवी कार के नए अलॉय व्हील डिजाइन की झलक दिखाई गई थी, जबकि अब नए टीजर वीडियो में इसकी ग्रिल और अपडेट टेल लाइट की झलक दिखी है।
टीजर में क्या आया नजर?
2024 निसान मैग्नाइट की वीडियो क्लिप में हमें ग्रिल डिजाइन की थोड़ी झलक दिखी जो मौजूदा मॉडल जैसी प्रतीत होती है। हालांकि इससे पहले सामने आई फेसलिफ्ट मैग्नाइट की फोटो से संकेत मिले थे कि इसमें बड़ी ग्रिल दी जा सकती है। हमें 2024 मैग्नाइट की टेल लाइट भी नजर आई है, जिनका शेप मौजूदा मॉडल जैसा है, लेकिन इंटरनल एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है।
फेसलिफ्ट मैग्नाइट के पहले जारी हुए टीजर से यह भी कंफर्म हुआ था कि इसमें नए 6-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे। हालांकि इनका साइज मौजूदा मैग्नाइट की तरह 16 इंच हो सकता है।
अन्य संभावित अपडेट
फेसलिफ्ट मैग्नाइट को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट फेसिलिटी में भी देखा गया था, जिससे इसमें कुछ ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट होने के संकेत मिले। कैमरे में कैद हुए मॉडल में नया फ्रंट बंपर और नई हेडलाइट हाउसिंग दी गई थी।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
केबिन और संभावित फीचर
2024 निसान मैग्नाइट के केबिन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें नई थीम और अपडेट सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा 9-इंच टचस्क्रीन (मौजूदा वर्जन के गेजा एडिशन में), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर पहले की तरह मिलना जारी रह सकते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं, इसके अलावा पहले की तरह 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
निसान मैग्नाइट न्यू मॉडल में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले इंजन मिलना जारी रह सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटीसीवीटी, CVT |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट की कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और अपकमिंग स्कोडा कायलाक से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस