Login or Register for best CarDekho experience
Login

न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट की तस्वीरें आई सामने,जल्द ही उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 06:29 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

मारुति ​सुजुकी स्विफ्ट जनरेशन 4 मॉडल के पहले स्पाय शॉट्स सामने आए आज एक से ज्यादा साल बीत चुका है और सुजुकी को इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाना बाकी है। मगर उससे पहले ही इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी है। 26 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले जापान मोबिलिटी शो में नई स्विफ्ट को शोकेस किया जाएगा।

क्या कुछ हुए हैं बदलाव?

सुजुकी ने स्विफ्ट के केवल कॉन्सेप्ट वर्जन से ही पर्दा उठाया है और ये अपने प्रोडक्शन के लगभग करीब नजर आ रही है। पहली नजर में देखें तो इसके डिजाइन में पिछले जनरेशन मॉडल से मिलती जुलती चीजें नजर आ रही है। इसका साइड प्रोफाइल और साइज मौजूदा वर्जन जैसा ही लग रहा है बस यहां मस्क्यूलर पैनल्स और विंडोलाइन देकर बदलाव किए गए हैं।

इसके अलावा नई स्विफ्ट में शार्प लुक वाली एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ छोटी ओवल शेप की ग्रिल दी गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई स्विफ्ट में ज्यादा ट्रेडिशनल लुक वाले डोर हैंडल्स दिए गए हैं और पहले की तरह इसमें फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट भी नजर आएगा। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए डिजाइन के टेलगेट,बंपर और टेललाइट्स दी गई हैं जिनमें इनवर्टेड सी शेप्ड लाइटनिंग एलिमेंट्स और ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति​ स्विफ्ट रिव्यू: कॉम्पैक्ट पैकेज में स्पोर्टी फील देने वाली कार

केबिन में नजर आ सकते हैं ये बदलाव

नई स्विफ्ट के केबिन में मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति ग्रैंड विटारा की झलक देखने को मिल रही है और इसके डैशबोर्ड के डिजाइन में इनके मुकाबले कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। नई स्विफ्ट के केबिन में ब्लैक,ग्लॉस ब्लैक और व्हाइट कलर की फिनिशिंग दी गई है और इसके इंडियन वर्जन में अलग तरह की कलर थीम नजर आ सकती है।

न्यू जनरेशन स्विफ्ट की पूरी फीचर लिस्ट से तो पर्दा नहीं उठाया गया है मगर इसके केबिन की सामने आई तस्वीरों में फ्री फ्लोटिंग 9 इंच की टचस्क्रीन नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें ट्विन पॉड एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर भी नजर आया है वहीं पहले की तरह इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सेफ्टी के लिए नई स्विफ्ट में मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी ने ये जानकारी तो नहीं दी है कि क्या इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा कि नहीं।

यह भी पढ़ें: बिना एसी ऑन किए क्या ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार? जानिए यहां

पावरट्रेन

जनरेशन 4 स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी की चॉइस दी जा सकती है। बाद में कंपनी इसका सीएनजी वर्जन उतारेगी।

कब तक होगी लॉन्च?

न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट के प्रोडक्शन वर्जन से जल्द पर्दा उठाया जाएगा और हमारा मानना है कि मारुति इसे भारत में 2024 तक लॉन्च कर देगी। इसके मौजूदा मॉडल की वर्तमान कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है और नए मॉडल की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। पहले की तरह नई स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा और ये इसी कीमत पर आने वाली रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी को भी कड़ी टक्कर देगी।

ये भी देखें: मारुति स्विफ्ट एएमटी

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 353 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत