• English
  • Login / Register

बिना एसी ऑन किए क्या ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 04:47 pm । भानुटोयोटा ग्लैंजा

  • 123 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Glanza

भारत में कार खरीदने वाले ग्राहक उसके माइलेज को काफी उपर रखता है और ये उन टॉप 3 फैक्टर्स में शामिल है जो ग्राहक के कार खरीदने के आखिरी निर्णय में अहम भुमिका निभाता है। कारों से अच्छा माइलेज हाईवे पर एक नॉर्मल स्पीड में होने पर मिलता है। कई लोगों को आज भी ऐसा लगता है कि कार का एसी बंद करके विंडोज़ को नीचे करने से उनकी कार ज्यादा माइलेज देने लगेगी। ऐसे में ये बात सही है या गलत इसे साबित करने के लिए हमनें एक टेस्ट किया ​जो इस प्रकार से है:

पैरामीटर्स

इस टेस्ट में हमनें मारुति बलेनो के क्रॉस बैज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा का इस्तेमाल किया। इसमें 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है और हमारे द्वारा टेस्ट किए गए मॉडल में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। हमनें इसका फ्यूल टैंक फुल कराया और एक एक्सप्रेसवे की ओर निकल गए। इस दौरान हमनें 3 तरह के टेस्ट किए और हर टेस्ट में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर 81 किलोमीटर ड्राइव किया और हर टेस्ट के बाद ग्लैंजा के फ्यूल टैंक को फुल कराया। 

Toyota Glanza
 

दूरी

81 किलोमीटर (हाईवे)

औसत स्पीड

100 किलोमीटर प्रति घंटे

एसी टेंपरेचर (टेस्ट 1)

24 डिग्री

फैन/ब्लोअर स्पीड

2

नतीजे इस प्रकार रहे:

एसी ऑन रहा और विंडो भी बंद नहीं की

Toyota Glanza

एसी

ऑन

तय की गई दूरी

81 किलोमीटर

फ्यूल की खपत

3.74 लीटर

कैलकुलेटेड फ्यूल एफिशिएंसी

21.66किलोमीटर प्रति लीटर

नॉर्मल ड्राइविंग कंडीशंस में हमनें एसी को 24 एसी के तापमान पर सेट किया और फैन स्पीड को 2 पर रखा। एक्सप्रेसवे पर 81 किलोमीटर का सफर तय कर लेने के बाद टोयोटा की इस हैचबैक में 3.74 लीटर पेट्रोल की खपत हुई। कैलकुलेशन के हिसाब से इस दौरान ग्लैंजा ने 21.66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। इसके बाद हमनें यही प्रक्रिया अपनाई मगर इसबार एसी बंद था। 

यह भी पढ़ें: भारत में अक्टूबर 2023 में निसान मैग्नाइट एएमटी, लेक्सस एलएम एमपीवी और फोर्स गुरखा 5-डोर समेत ये कारें होंगी लॉन्च

एसी बंद और विंडो डाउन

Toyota Glanza Rear
 

एसी

ऑफ

तय की गई दूरी

81 किलोमीटर

फ्यूल की खपत

3.8 लीटर

कैलकुलेटेड फ्यूल एफिशिएंसी

21.31किलोमीटर प्रति लीटर

दूसरे टेस्ट में हमनें कार से और बेहतर माइलेज पाने की कोशिश की। इसके लिए हमनें कार एसी को बंद कर दिया और ​फ्रंट विंडोज़ को डाउन कर दिया जिसके बाद एक बार फिर से हम 81 किलोमीटर के सफर पर निकल पड़े और हमारी औसत रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे रही। टेस्ट पूरा कर लेने के बाद हमनें ये पाया कि एसी ऑन करने के मुकाबले एसी ऑफ करने से ग्लैंजा का माइलेज गिर गया। 

मगर सवाल ये उठता है कि एसी ऑफ करने से कार का माइलेज कैसे गिर सकता है? तो इसका जवाब होगा एयरोडायनैमिक ड्रैग। हाईवे पर हाई स्पीड ड्राइविंग के दौरान कार हवा के विपरीत दौड़ती है। विंडो नीचे करने से हवा कार के केबिन में भी दाखिल होती है और किसी पैराशूट की भांति कार को उलटी दिशा में धकेलने का प्रयास करती है। इससे इंजन पर जोर पड़ता है और उसे उस स्पीड को मेंटेन रखने के लिए ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है जिससे फिर फ्यूल की ज्यादा खपत होती है और माइलेज कम मिलता है। 

हालांकि, सिटी में कम स्पीड पर एयरोडायनैमिक ड्रैग का उतना प्रभाव नहीं पड़ता है और इसलिए इंजन को ज्यादा पावर नहीं चाहिए होती है जिससे फिर फ्यूल की भी कम खपत होती है। ऐसे में एसी ऑफ करके और विंडो को डाउन करने के बाद आपको सिटी में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिल सकती है मगर हाईवे पर आपको इसके विपरीत परिणाम दिखाई देंगे। मगर क्या हो यदि आप एसी बंद कर दें और विंडो भी ना खोलें?

एसी ऑफ और विंडो अप

Toyota Glanza

एसी

ऑफ

तय की गई दूरी

81 किलोमीटर

फ्यूल की खपत

3.45 लीटर

कैलकुलेटेड फ्यूल एफिशिएंसी

23.47 किलोमीटर प्रति लीटर

हमनें इस तीसरे टेस्ट के दौरान ये प्रयोग किया। इस दौरान हमनें वहीं रूट,वही स्पीड और एसी को बंद रखा और विंडो भी नहीं खोली। मगर पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए और गर्मी से बचने के लिए हमनें ब्लोअर चलाया और उसकी फैन स्पीड 2 पर रखी। 

चूंकि विंडोज के बंद रहने से एयरोडायनैमिक का प्रभाव केबिन तक नहीं पहुंच रहा था तो इससे इंजन पर भी दबाव नहीं पड़ा। इस टेस्ट के अंत में हमें अब तक का सबसे बेस्ट 23.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिला। 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी का कैसे खुलता है बूट? जानिए यहां

निष्कर्ष

Toyota Glanza

जैसा कि नतीजों के जरिए देखा जा सकता है कि एसी ऑफ रखने और विंडो खोलकर रखने पर आपको हाईवे ड्राइविंग के दौरान अच्छा माइलेज नहीं मिलेगा और यहां तक कि आपके फ्यूल की ज्यादा ही खपत होगी। ऐसे में यही बेहतर होगा कि एसी ऑन रखें और विंडोज ना खोले। आप सिटी में भी ये चीज ट्राय कर सकते हैं क्योंकि स्पीड ज्यादा नहीं होने से एयरोडायनैमिक ड्रैग का प्रभाव वहां कम होता है। 

मगर आप हाईवे पर फ्यूल की बचत करना चाहते हैं या फिर अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाना चाहते हैं तो आप विंडो बिना खोले एसी बंद करके ब्लोअल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे कार की एफिशिएंसी बढ़ेगी। एक महत्वपूर्ण बात ये भी बता दें कि ये तकनीक ठंडे वातावरण में ज्यादा कारगर साबित हो सकती है और हम आपको भीषण गर्मी में ये तकनीक अपनाने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि इससे ड्राइवर को परेशानी हो सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
K
kaushik adhikary
Oct 5, 2023, 9:03:55 AM

Does switching the ac on and off frequently while driving save fuel?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    sreeraj
    Oct 3, 2023, 10:52:02 AM

    yes you are correct

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      • Kia Syros
        Kia Syros
        Rs.6 लाखसंभावित कीमत
        संभावित लॉन्च : मार, 2025
      • बीवाईडी सीगल
        बीवाईडी सीगल
        Rs.10 लाखसंभावित कीमत
        संभावित लॉन्च : जनव, 2025
      • एमजी 3
        एमजी 3
        Rs.6 लाखसंभावित कीमत
        संभावित लॉन्च : फरव, 2025
      • लेक्सस एलबीएक्स
        लेक्सस एलबीएक्स
        Rs.45 लाखसंभावित कीमत
        संभावित लॉन्च : दिस, 2024
      • निसान लीफ
        निसान लीफ
        Rs.30 लाखसंभावित कीमत
        संभावित लॉन्च : फरव, 2025
      ×
      We need your सिटी to customize your experience