Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 सुजुकी स्विफ्ट के कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, भारत में आप इस हैचबैक कार को किस शेड में देखना करेंगे पसंद?

प्रकाशित: नवंबर 07, 2023 07:01 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

जापान मोबिलिटी शो-2023 में अपने प्रोडक्शन फॉर्म के लगभग करीब जनरेशन 4 सुजुकी स्विफ्ट को कॉन्सेप्ट फॉर्म के तौर सुजुकी की ओर से शोकेस किया गया था। इस अपडेटेड मॉडल की स्टाइलिंग मेंं बदलाव किए गए हैं और इसमें नया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठाया था। चलिए एक एक कर डालिए नजर न्यू जनरेशन स्विफ्ट में दिए गए कलर ऑप्शंस पर:

फ्रंटियर ब्लू मैटेलिक

ये कलर भारत में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट के पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू जैसा ही है।

कूल येलो मैटेलिक

नेक्सट जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट में ये एक नया कलर ऑप्शन दिया जाएगा जिसे जापान मोबिलिटी शो के दौरान शोकेस भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए और पुराने मॉडल में है कितना अंतर, जानिए यहां

बर्निंग रेड पर्ल मैटेलिक

ये स्विफ्ट का सबसे आइकॉनिक कलर है जिसे इसके इंडियन मॉडल में सॉलिड फायर रेड नाम से जाना जाता है।

फ्लेम ऑरेन्ज पर्ल मैटेलिक

ये भारत में दिए जा रहे पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेन्ज से ज्यादा ब्राइट कलर है।

कैरेवन आइवरी पर्ल मैटेलिक

न्यू जनरेशन स्विफ्ट के कलर ऑप्शंस में ये भी एक नया कलर होगा जो इन ऑप्शंस में सबसे ज्यादा मैच्योर लग रहा है और ये व्हाइट या सिल्वर से ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आ रहा है।

प्योर व्हाइट पर्ल

ये कलर तो लगभग हर मॉडल में ही दिया जाता है और ये न्यू जनरेशन स्विफ्ट को एक अपडेटेड लुक देगा।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसों में पिछले साल हर दिन 460 से ज्यादा भारतीयों ने गंवाई जान! जानिए सबसे ज्यादा मौतें कहां हुई

प्रीमियम सिल्वर मैटेलिक

ये ​प्रीमियम सिल्वर कलर सुुजुकी की ओर से पहले से ही इस कार में दिया जा रहा है और नए मॉडल में भी दिया जाएगा।

स्टार सिल्वर मैटेलिक

इससे उपर वाले सिल्वर कलर से उलट ये स्टार सिल्वर मैटेलिक एक ज्यादा ब्राइट ऑप्शन है जो व्हाइट और सिल्वर के बीच का नजर आता है।

सुपर ब्लैक पर्ल

स्विफ्ट के इंडियन मॉडल मेंं ये कलर स्पेशल ब्लैक एडिशन के तौर पर दिया जा रहा है।

ब्लैक रूफ के साथ फ्रंटियर ब्लू मैटेलिक

जनरेशन 4 स्विफ्ट ने जापान में इस ड्युअल टोन कलर के साथ ही डेब्यू किया था।

ब्लैक रूफ के साथ बर्निंग रेड मैटेलिक

ये बर्निंग रेड कलर का ड्युअल टोन वेरिएंट है। भारत में मारुति मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ इस रेड पेंट का ऑप्शन दे रही है।

ब्लैक रूफ के साथ कूल येलो मैटेलिक गन

ब्लैक रूफ ऑप्शन के साथ स्विफ्ट में इस नए कलर का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

ब्लैक रूफ के साथ प्योर व्हाइट पर्ल मैटेलिक

प्योर व्हाइट पर्ल कलर कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें ये हैचबैक काफी स्पोर्टी नजर आ रही है।

सुजुकी के अनुसार बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, प्योर व्हाइट पर्ल, प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक और डुअल-टोन रूफ ऑप्शंस की कीमत दूसरे बॉडी कलर की कीमत से अलग हो सकती है।

नया इंजन

न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसने भारत में दिए जा रहे 1.2 लीटर 4 सिलेंडर के सीरीज इंजन को रिप्लेस किया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के सही पावर आउटपुट का खुलासा नहीं किया है। नई स्विफ्ट कार के जापान वर्जन में इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा, जिसके जरिए यह गाड़ी अच्छी माइलेज दे सकेगी। इसके इंडियन वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

भारत में कब तक होगी लॉन्च

2024 मारुति स्विफ्ट की भारत में टेस्टिंग शुरू हो गई है और हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट्स के जरिए इस हैचबैक के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। भारत में नई मारुति स्विफ्ट कार को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर यह रेनो ट्राइबर सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 458 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत