• English
  • Login / Register

3 मई को लॉन्च होगी नई मिनी कंट्रीमैन

प्रकाशित: अप्रैल 27, 2018 01:41 pm । raunakमिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mini Countryman

मिनी की नई कंट्रीमैन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 3 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 38 लाख रूपए से 40 लाख रूपए के बीच हो सकती है। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 से होगा।

Mini Countryman

दूसरी जनरेशन की कंट्रीमैन की लंबाई और चौड़ाई को बढ़ाया गया है। इसकी लंबाई 4312 एमएम, चौड़ाई 1821 एमएम और ऊंचाई 1557 एमएम होगी। यह पहले से 200 एमएम ज्यादा लंबी और 30 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। यह तीन वेरिएंट एस, एसडी (डीज़ल) और एस जेसीडब्ल्यू में मिलेगी।

Mini Countryman

Mini Countryman

नई कंट्रीमैन के डैशबोर्ड का लेआउट पहले जैसा है, हालांकि यहां पर कुछ नए बदलाव भी देखें जा सकते हैं। नई कंट्रमैन में बड़े वर्टिकल एसी वेंट लगे हैं जो इस में एसयूवी कारों वाला अहसास लाते हैं। इसका व्हीलबेस 2669 एमएम है, जो कि पहले से 75 एमएम ज्यादा बड़ा है। नई कंट्रीमैन का केबिन पहले से ज्यादा जगहदार है। भारत आने वाली नई कंट्रीमैन में पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लैंप्स, ऑटोमैटिक टेलगेट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6.5 इंच मिनी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और हारमन कार्डन का साउंड सिस्टम समेत कई काम के फीचर आएंगे।

Mini Countryman

नई कंट्रीमैन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज का दावा 14.41 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 19.19 किमी प्रति लीटर है।

Mini Countryman

यह भी पढें : लेक्सस ने दिखाई यूएक्स एसयूवी की झलक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience