लेक्सस ने दिखाई यूएक्स एसयूवी की झलक
प्रकाशित: फरवरी 21, 2018 03:31 pm । raunak । लेक्सस यूएक्स
- 21 Views
- Write a कमेंट
लेक्सस ने अपनी नई एंट्री-लेवल एसयूवी यूएक्स के प्रोडक्शन मॉडल की झलक दिखाई है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो लेक्सस यूएक्स का प्रोडक्शन मॉडल अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। इस में स्पेनिंग एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक फैले हुए हैं। चर्चाएं हैं कि ये दूसरी लेक्सस कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक और दमदार होगी। इस में लेक्सस एनएक्स की तरह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का विकल्प दिया जा सकता है।
भारत में कब लाएगी लेक्सस यूएक्स ?
लेक्सस कारों को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है। यहां इसका मुकाबला ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा। यह बीएमडब्ल्यू एक्स1 से महंगी हो सकती है। बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 32.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मर्सिडीज़ ए-क्लास में, जानिये यहां...