• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) फोटो गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: मई 14, 2024 02:46 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 540 Views
  • Write a कमेंट

न्यू मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 7-इंच टचस्क्रीन और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं

Maruti Swift Vxi (O)

2024 मारुति स्विफ्ट की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। इसे नए डिजाइन, कई अतिरिक्त फीचर और नए इंजन के साथ पेश किया गया है। न्यू स्विफ्ट कार पांच वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। इनमें वीएक्सआई (ओ) नया मिड वेरिएंट है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कई काम के फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे 2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः

आगे का डिजाइन

Maruti Swift Vxi (O) Front
Maruti Swift Vxi (O) Headlights

वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट का आगे का लुक रेगुलर वीएक्सआई वेरिएंट जैसा है। इसमें हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है, लेकिन एलईडी डीआरएल (इसकी जगह एल-शेप्ड क्रोम स्ट्रिप) और फ्रंट फॉग लैंप्स का अभाव है। वहीं टॉप लाइन मॉडल जेडएक्सआई में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि एलईडी फॉग लैंप्स केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई वेरिएंट फोटो गैलरी: अंदर और बाहर से कितना खास है ये मॉडल, जानिए यहां

साइड प्रोफाइल

Maruti Swift Vxi (O) Side

साइड से देखने पर स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) स्टैंडर्ड वीएक्सआई वेरिएंट जैसी दिखती है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम और फ्रंट डोर हैंडल पर लॉक/अनलॉक बटन दिया गया है। वीएक्सआई की तरह वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में भी व्हील कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल जेडक्सआई में बड़े 15-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।

पीछे का डिजाइन

Maruti Swift Vxi (O) Rear

पीछे से स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) टॉप माडल जैसी दिखती है, हालांकि इसमें रियर वाइपर और वाशर का अभाव है। इसकी एलईडी टेल लाइट और रियर बंपर में बदलाव नहीं हुआ है।

केबिन

Maruti Swift Vxi (O) Interior

2024 स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

Maruti Swift Vxi (O) Touchscreen
Maruti Swift Vxi (O) Push button start/stop

फीचर लिस्ट की बात करें तो न्यू स्विफ्ट के वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, और मैनुअल एसी जैसे फीचर मिलते हैं। रेगुलर वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति स्विफ्ट वीक्सआई (ओ) में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

 

प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपये से 8.07 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इस मिडसाइज हैचबैक कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है। इसे मारुति इग्निस, मारुति वैगनआर, रेनो ट्राइबर, हुंडई एक्सटर और टाटा पंच के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
L
laxmi narsimharao n
May 18, 2024, 8:20:04 AM

Safety measures, ,how much rating this new car gets

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience