नई मारुति स्विफ्ट 2024 के इस रेसिंग रोडस्टर एसेसरीज पैक पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
भारत में जनरेशन 4 मारुति सुुजुकी स्विफ्ट लॉन्च हो चुकी है। इसे 5 वेरिएंट्स: एलएक्सआई: वीएक्सआई,वीएक्सआई ओ,जेडएक्सआई और जेडएक्सआई ओ में पेश किया गया है। इस कार को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके एसेसरी वाले वर्जन मेंं से एक वर्जन को भी शोकेस किया था। इनमें से एक है रेसिंग रोडस्टर एसेसरीज पैक जिसके बारे में आप इस इमेज गैलरी के जरिए जानेंगे डीटेल में:
फ्रंट
जो स्विफ्ट रेसिंग रोडस्टर शोकेस की गई उसे मैग्मा ग्रे शेड दिया गया था और इसमें बोनट डेकेल भी दिया गया था जिसपर 'स्विफ्ट' की ब्रांडिंग नजर आ रही थी। इसमें रेगुलर मॉडल जैसी ही ओवल शेप की ग्रिल दी गई है जिसमें पियानो ब्लैक फिनिशिंग की गई थी और साथ ही इसमें हेडलाइट्स क्लस्टर पर स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया था। नीचे की तरफ इसमें नया पियानो ब्लैक फिनिशिंग वाला स्प्ल्टिर और और बंपर रेड एसेंट में हाइलाइटिंग की गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल में हुए बदलाव की बात की जाए तो यहां आउटसाइड रियरव्यू मिरर की हाउसिंग के लिए नए डेकेल और व्हील आर्क के चारो ओर एवं डोर सिल के साथ साथ रेड पिनस्ट्रिपिंग दी गई है और इन दोनों ही एलिमेंट्स को पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
हालांकि इसमें रेगुलर मॉडल की ही तरह 15 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट में मिलते हैं ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
रियर
टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाली पियानो ब्लैक स्ट्रिप को छोड़कर बैक साइड से स्विफ्ट का ये रेसिंग रोडस्टर स्टैंडर्ड करने वाली पियानो ब्लैक स्ट्रिप को छोड़कर बैक साइड से स्विफ्ट का ये रेसिंग रोडस्टर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही नजर आता है। यहां भी आपको रेड इंसर्ट्स के साथ पियानो ब्लैक लिप दी गई है।
केबिन
इसके केबिन को भी कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं जिनमें रिफ्रेश्ड अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर नए ट्रिम इंसर्ट्स शामिल हैं जिसपर कुछ लग्जरी मॉडल्स की तरह कार्बन फाइबर जैसी फिनिशिंग और रेड एसेंट्स दिए गए हैं।
स्विफ्ट ये रेसिंग रोडस्टर इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ पर बेस्ड है जिसमें रेगुलर मॉडल जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स,रिवर्सिंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:2024 मारुति स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
पावरट्रेन
ये रेसिंग रोडस्टर एक कॉस्मैटिक पैकेज है जिसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कीमत और मुकाबला
नई मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम के बीच रखी गई है। हालांकि रेसिंग रोडस्टर एसेसरीज पैकेज की कीमत से अभी पर्दा उठना बाकी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी, और हुंडई एक्सटर व टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस