• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर vs मारुति स्विफ्ट : इन 19 तस्वीरों के जरिए डालिए दोनों कारों की डिजाइन पर एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 16, 2024 11:50 am । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

मारुति डिजायर और स्विफ्ट दोनों कारों में लगभग एक जैसे फीचर और इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इनकी एक्सटीरियर डिज़ाइन एक दूसरे से काफी अलग है।

New Dzire vs Swift: exterior and interior design comparison

पुरानी मारुति डिजायर की ब्रांडिंग में नया बदलाव देखने को मिला है, जहां इस गाड़ी को पहले 'स्विफ्ट डिजायर' नाम से बेचा जाता था, अब यह कार  'मारुति डिजायर' नाम से बिकती है। हाल ही में लॉन्च हुई 2024 मारुति डिजायर की एक्सटीरियर डिज़ाइन एकदम नई है और मारुति स्विफ्ट से अलग दिखाने के लिए इसके इंटीरियर में कई अपडेट भी दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में नई मारुति डिजायर और मारुति स्विफ्ट एक दूसरे से कितनी है अलग, जानेंगे यहां :- 

आगे की डिजाइन 

New Maruti Dzire front

Maruti Swift front

नई मारुति डिजायर के आगे की डिजाइन मारुति स्विफ्ट से काफी अलग है। डिजायर कार में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट को एलईडी डीआरएल्स की तरफ पोजिशन किया गया है। इसमें हेडलाइट को कनेक्ट करती ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दी गई है और नीचे की तरफ क्रोम एक्सेंट दिए गए हैं जो डीआरएल्स के साथ काफी जच रहे हैं। इसमें सुजुकी लोगो को ब्लैक स्ट्रिप पर माउंट किया गया है।  

वहीं, स्विफ्ट हैचबैक में एल-शेप्ड डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और कर्व्ड बोनट डिजाइन दी गई है। इसमें हेडलाइट को कनेक्ट करता कोई एलिमेंट नहीं दिया गया है। इसमें सुजुकी लोगो को स्विफ्ट के बंपर पर पोजिशन किया गया है। 

Maruti Dzire headlights

डिजायर में हेक्सागनल ग्रिल राउंड एजेज और मल्टीपल ब्लैक स्लेट के साथ दी गई है जिस पर रजिस्ट्रेशन प्लेट मिलती है। बंपर के दोनों साइड पर इसमें सी-शेप्ड ब्लैक सराउंड के अंदर एलईडी फॉग लैंप पोजिशन किए गए हैं।

Maruti Swift headlights

वहीं, स्विफ्ट हैचबैक में स्मॉल ग्रिल हेक्सागनल एलिमेंट के साथ दी गई है। बंपर के दोनों साइड पर इसमें एलईडी फॉग लैंप पोजिशन किए गए हैं, लेकिन इसमें नए शेप की ब्लैक हाउसिंग मिलती है। स्विफ्ट हैचबैक में ब्लैक स्किड प्लेट मिलती है जिसकी डिजायर में कमी है। 

साइड 

साइड प्रोफाइल पर गौर करें इन दोनों कारों में अंतर लंबाई का है। नई डिजायर कार स्विफ्ट से ज्यादा बड़ी है क्योंकि सेडान कार होने के नाते इसके बूट का साइज बड़ा है।  

Maruti Dzire side profile

Maruti Swift side profileराइडिंग के लिए इन दोनों कारों में 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि, इनकी डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। इन दोनों कारों में टर्न इंडिकेटर को आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर पोजिशन किया गया है। 

Maruti Dzire 15-inch dual-tone alloy wheels

Maruti Swift 15-inch dual-tone alloy wheels

स्विफ्ट हैचबैक के ओआरवीएम्स पर ब्लैक पेंट किया गया है, जबकि डिजायर कार के ओआरवीएम्स पर बॉडी कलर मिलता है, लेकिन इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप के लिए कैमरा दिया गया है। स्विफ्ट में रूफ, ए, बी और सी पिलर को ब्लैक कलर में दिया गया है, जबकि डिजायर में केवल बी-पिलर पर ब्लैक कलर मिलता है और बाकी एलिमेंट को इसमें बॉडी कलर में दिया गया है। 

पीछे की डिजाइन 

Maruti Dzire rear

Maruti Swift rear

डिजायर और स्विफ्ट कार के पीछे की डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। सेडान कार होने के नाते डिजायर का बूट लंबा है और पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी एलिमेंट के साथ रैपअराउंड टेललाइट दी गई है। इसमें टेललाइट को ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है और इसके ऊपर की तरफ इसमें क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं जो पूरी बूट लिड पर फैले हुए हैं। 

Maruti Dzire tail light

Maruti Swift tail light

वहीं, नई स्विफ्ट हैचबैक में पुराने मॉडल जैसी टेललाइट हाउसिंग मिलती है और इसमें अब सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट एलिमेंट मिलते हैं जिसके साथ कोई कनेक्टिंग स्ट्रिप नहीं दी गई है। स्विफ्ट कार में रियर वाइपर और वॉशर भी दिया गया है। 

इन दोनों कारों के रियर बंपर की डिज़ाइन भी एकदम अलग है। स्विफ्ट के बंपर पर कई सारे कट व क्रीज लाइन मिलती हैं, जबकि डिजायर के बंपर पर सी-शेप्ड कट और बॉटम कॉर्नर पर क्रीज लाइन मिलती हैं। डिजायर में रियर लाइसेंस प्लेट को बूट लिड पर माउंट किया गया है, जबकि स्विफ्ट में रियर लाइसेंस प्लेट बंपर पर पोजिशन की गई है।   

इंटीरियर व फीचर 

Maruti Dzire dashboard

Maruti Swift dashboard

मारुति स्विफ्ट और डिजायर कार की इंटीरियर डिजाइन और डैशबोर्ड लेआउट एक जैसा है। इन दोनों कारों में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन, एनालॉग डायल और कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एक जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।  

हालांकि, इनकी केबिन की थीम एक दूसरे से काफी अलग है। जहां डिजायर में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम अपनाई गई है, वहीं स्विफ्ट में ऑल-ब्लैक केबिन मिलता है। डिजायर के डैशबोर्ड पर सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं जो इसकी पूरी लंबाई तक फैले हुए हैं और इसके नीचे की तरफ इसमें पुरानी डिजायर के जैसे फॉक्स वुडन ट्रिम मिलते हैं। वहीं, स्विफ्ट हैचबैक में भी डैशबोर्ड पर सिल्वर इंसर्ट मिलते हैं, लेकिन इसमें डिजायर की तरह वुडन ट्रिम नहीं दिए गए हैं।   

Maruti Dzire seats

Maruti Swift seatsडिजायर में केबिन के अंदर सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है, जबकि स्विफ्ट की सीटों पर ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसकी केबिन थीम को कॉम्पलिमेंट देती नजर आती है। 

Maruti Dzire door

Maruti Swift doorडिजायर कार में डोर पैड पर बेज पैटर्न इंसर्ट मिलते हैं, वहीं स्विफ्ट में डोर पैड पर ब्लैक पैटर्न इंसर्ट दिए गए हैं जिनके ऊपर सिल्वर एक्सेंट मिलते हैं। इन दोनों कारों में डोर पर ब्लैक फैब्रिक मटीरियल दिए गए हैं।  

Maruti Swift single-pane sunroofनई मारुति डिजायर कार में सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है, यह फीचर स्विफ्ट में उपलब्ध नहीं है। इन दोनों कारों में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और प्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। 

सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, डिजायर कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा सेटअप जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

इंजन 

New Maruti Dzire vs Maruti Swift: Design Compared In 19 Imagesन्यू जनरेशन मारुति डिजायर में मारुति स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन  

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल - सीएनजी  

पावर 

82 पीएस 

70 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

102 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

*एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन  

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर जैसी सब-4 मीटर से है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग 2024 होंडा अमेज से भी रहेगा। 

वहीं, मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। यह रेनो ट्राइबर के मुकाबले भी अच्छा ऑप्शन है। 

आप 2024 मारुति डिजायर और मारुति स्विफ्ट में से किसे चुनेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।  

यह भी पढ़ें : मारुति डिजायर एएमटी 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience