• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

प्रकाशित: नवंबर 13, 2024 12:44 pm । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 988 Views
  • Write a कमेंट

यह एक स्पेशियस, कम्फर्टेबल कार है और इसकी खुद की एक पहचान है, लेकिन कुछ चीज़ें इसमें पहले ज्यादा बेहतर थीं

2024 Maruti Dzire Driven: 5 Things You Need To Know

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 6.79 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम) से शुरू होती है। इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार की बुकिंग जारी है। हाल ही में हमनें नई मारुति डिजायर को चलाकर देखा जिससे हमें इसकी परफॉर्मेंस, राइड क्वालिटी, स्पेस और क्वालिटी का अंदाजा लगा। नई मारुति डिजायर को लेकर क्या है हमारी राय, जानेंगे आगे:

नई पहचान 

2024 Maruti Dzire2024 मारुति डिजायर कार लुक्स में एकदम नई है जिससे इसे पहचानना अब काफी आसान है। जहां पुरानी डिजायर स्विफ्ट हैचबैक का लंबा वर्जन थी, वहीं अब नई डिजायर स्विफ्ट से मिलती जुलती बिलकुल नहीं लगती है। इस गाड़ी के आगे का लुक एकदम नया है जो इसे ना केवल स्विफ्ट हैचबैक से अलग दिखाता है, बल्कि अब यह काफी प्रीमियम भी लगती है।

2024 Maruti Dzire Grille

आगे की तरफ इसमें नई चौड़ी ग्रिल और बीच में क्रोम स्ट्रिप दी गई है, साथ ही इसमें अब नया स्लीक लाइटिंग सेटअप भी मिलता है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देता है। अगर आप डिजायर सेडान को रियरव्यू मिरर में देखेंगे तो आपको अहसास होगा कि कोई अपमार्केट कार आगे की तरफ आ रही है, ऐसा पहले महसूस नहीं होता था।

अच्छी फिट व फिनिश क्वालिटी 

2024 Maruti Dzire Dashboardडिजायर के केबिन में इस्तेमाल हुए मटीरियल की क्वालिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी, लेकिन इस गाड़ी की फिट व फिनिश क्वालिटी से हमें कोई शिकायत नहीं है। केबिन के अंदर इसमें कोई लूज़ फिटिंग या कोई पैनल गैप नहीं मिलते हैं। मारुति कार खरीदते समय ग्राहकों को गाड़ी की फिट व फिनिश क्वालिटी से काफी उम्मीदें रहती है, नई डिजायर उनकी इन सभी उम्मीदों पर खरा उतरती है।

स्पेशियस कार 

2024 Maruti Dzire Rear Seatsनई मारुति डिजायर की रियर सीट पर बैठकर काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। पीछे की तरफ इसमें 6 फुट के पैसेंजर को अच्छा खासा लेगरूम और नीरूम स्पेस मिलता है। इसकी रियर सीटों का रिक्लाइन एंगल भी परफेक्ट है जिससे लंबी दूरी के सफर में कम्फर्टेबल होकर बैठा जा सकता है। हालांकि, इसमें हेडरूम स्पेस अब थोड़ा कम मिलता है जिससे 6 फुट से ज्यादा हाइट वाले पैसेंजर को बैठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। 

2024 Maruti Dzire Boot Spaceइसमें बूट स्पेस भी काफी अच्छा मिलता है जिससे इसमें बड़े सूटकेस और दो ओवरनाइट बैग आसानी से रखे जा सकते हैं, इसके बाद भी इसमें लैपटॉप और डफल बैग को रखने का स्पेस बचता है।

राइड क्वालिटी 

2024 Maruti Dzire

मारुति डिजायर कार की राइड क्वालिटी हमेशा से काफी कम्फर्टेबल रही है और ऐसा ही न्यू जनरेशन मॉडल में भी देखा जा सकता है। चाहे रोड की क्वालिटी कैसी भी हो, यह गाड़ी हमेशा कंफर्ट को बरकरार रखती है। इस गाड़ी के सस्पेंशन अब थोड़े कड़े हो गए हैं, लेकिन केबिन के अंदर इसमें शॉक्स अभी भी बिलकुल महसूस नहीं होता है। 

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर vs हुंडई ऑरा: कौनसी सेडान कार खरीदें?

कड़े सस्पेंशन होने की वजह से इसमें रोड की खराब स्थिति का अहसास होता है। केबिन के अंदर इसमें खराब, टूटी-फूटी सड़कों के झटके महसूस होते हैं, लेकिन इससे इसके राइड कंफर्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। डिजायर की फन-टू-ड्राइव हैंडलिंग क्वालिटी है जिससे इस गाड़ी के साथ कॉर्नर पर टर्न आसानी से लिया जा सकता है।

पुराने इंजन की कमी 

2024 Maruti Dzire Engineनई मारुति डिजायर में स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो बेहतर सिटी ड्राइव और अच्छा माइलेज देता है। हालांकि, यह इंजन पुरानी 4 सिलेंडर युनिट जितना रिफाइंड नहीं है।

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर क्रोमिको एसेसरीज पैक में क्या मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

आप महसूस करेंगे कि अब इसके इंजन की परफॉर्मेंस एक जैसी नहीं है। डिजायर के पुराने वर्जन में दिए गए 4-सिलेंडर इंजन के मुकाबले अब यह नया इंजन थोड़ा स्लो लगता है। ओवरटेकिंग के दौरान इसके साथ थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इस गाड़ी के साथ आपको हाइवे पर ड्राइव करना इतना अच्छा नहीं लगेगा।

2024 Maruti Dzire

इसका एएमटी गियरबॉक्स इतना अच्छा नहीं है। यह आपकी गाड़ी को जरूरत से ज्यादा ऊंचे गियर में रखने की कोशिश करता है, जिससे आप उतनी तेज़ी से एक्सेलरेट नहीं कर पाते जितना आप मैनुअल के साथ करते हैं। ओवरटेकिंग के दौरान इसे आवश्यक स्पीड तक पहुंचने में कुछ समय लगता है, ऐसे में ओवरटेक करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर को ड्राइव करने के बाद यह है हमारी सोच। इस कॉम्पेक्ट सेडान कार के बारे में आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। भारत में नई डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से है। 

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti Dzire पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience