2024 मारुति डिजायर क्रोमिको एसेसरीज पैक में क्या मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: नवंबर 12, 2024 12:26 pm । स्तुति । मारुति डिजायर
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
डिजायर में क्रोमिको पैक के तहत एक्सटीरियर व इंटीरियर के लिए क्रोम एलिमेंट्स के साथ डोर सिल गार्ड और सीट कवर शामिल है
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। मारुति नई डिजायर कार के साथ दो एसेसरीज पैक्स का ऑप्शन दे रही है, जिनका नाम क्रोमिको और कोप्पेरिको रखा गया है। क्रोमिको एसेसरीज पैक में क्या कुछ मिलता है खास इन 7 तस्वीरों के जरिए डालेंगे एक नजर:
2024 मारुति डिजायर क्रोमिको पैक : एक्सटीरियर
मारुति ने डिजायर क्रोमिको एसेसरीज पैक में डिस्प्ले मॉडल की तरह फीनिक्स रेड एक्सटीरियर कलर के साथ कई क्रोम एलिमेंट्स दिए हैं।
आगे की तरफ इस पैक में ग्रिल के ऊपर की तरफ क्रोम गार्निश दी गई है, जबकि इसमें ग्रिल के नीचे की तरफ क्रोम स्ट्रिप मिलती है।
साइड में ब्लैक डोर वाइजर और डोर क्लैडिंग के लिए क्रोम फिनिश दी गई है। विंडो लाइन के नीचे की तरफ दी गई क्रोम स्ट्रिप इस एसेसरीज पैक का हिस्सा नहीं है, इसके लिए आपको अलग से ऑर्डर करना होगा।
पीछे की तरफ इसमें दोनों साइड पर क्रोम एक्सेंट के साथ ग्लॉस-ब्लैक बंपर इंसर्ट दिए गए हैं।
इसके अलावा डिजायर क्रोमिको का एक्सटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता जुलता है।
2024 मारुति डिजायर क्रोमिको पैक : इंटीरियर
क्रोमिको पैक में स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही डैशबोर्ड मिलता है। इस एसेसरीज पैक के तहत पैटर्न लैदर सीट कवर मिलता है जो गाड़ी के केबिन को काफी प्रीमियम लुक देगा।
फोटो में नजर आ रहे नैक कुशन इस एसेसरीज पैक का हिस्सा नहीं है, ऐसे में इसे अलग से खरीदना होगा।
मारुति ने इसमें 3डी फ्लोर मैट, स्टेनलैस स्टील डोर सिल गार्ड और डोर आर्मरेस्ट पर फॉक्स वुड इंसर्ट (स्टैंडर्ड मॉडल के डैशबोर्ड की तरह) के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी शामिल की है।
यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर में मिलते हैं ये 7 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
2024 मारुति डिजायर क्रोमिको पैक : प्राइस
क्रोमिको पैकेज नई डिजायर कार के चारों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसकी प्राइस 26,500 रुपए से 34,500 रुपए (चुने गए वेरिएंट अनुसार) के बीच रखी गई है।
कंपेरिजन
2024 मारुति डिजायर का कंपेरिजन हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है। इसकी टक्कर न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी।
यह भी पढ़ें : मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful