2024 मारुति डिजायर में मिलते हैं ये 7 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
संशोधित: नवंबर 12, 2024 11:51 am | सोनू | मारुति डिजायर
- 600 Views
- Write a कमेंट
न्यू मारुति डिजायर को 7 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
-
7 एक्सटीरियर शेड में से 3 कलर: गैलेंट रेड, एल्युरिंग ब्लू, और नटमेग ब्राउन एकदम नए है।
-
मारुति ने इसमें ड्यूल-टोन कलर शेड शामिल नहीं किए हैं।
-
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसे नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
-
यह सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
मारुति डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च हो चुका है। इसे नए डिजाइन, स्विफ्ट इंस्पायर्ड केबिन, नए फीचर और नए जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। 2024 मारुति डिजायर 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यहां तस्वीरों में देखिए डिजायर के सभी कलर शेड:
गैलेंट रेड
यह न्यू जनरेशन मारुति डिजायर का नया रेड कलर है। हालांकि पुराने मॉडल में रेड कलर ऑप्शन मिलता था, लेकिन उसका रंग अलग था।
पर्ल आर्कटिक व्हाइट
यह मारुति डिजायर के सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्सटीरियर कलर में से एक है। इसमें डिजाइन एलिमेंट्स को ब्लैक कलर में रखा गया है।
स्प्लेंडिड सिल्वर
हमेशा की तरह स्प्लेंडिड सिल्वर कलर आकर्षक दिखता है और इस कलर में न्यू डिजायर काफी अच्छी लगती है।
मैग्मा ग्रे
मैग्मा ग्रे अपने डार्क अपीयरेंस के चलते न्यू डिजायर को प्रीमियम लुक देता है, साथ ही इसके डिजाइन एलिमेंट्स को भी हाइलाइट करता है।
ब्लूइश ब्लैक
ब्लूइश ब्लैक शेड डिजायर 2024 मॉडल का ब्लैक शेड है जिसमें हल्का डार्क ब्लू इफेक्ट दिया गया है। यह डिजायर के सबसे प्रीमियम एक्सटीरियर शेड में से एक है।
नटमेग ब्राउन
नया ब्राउन शेड डिजायर को आकर्षक दिखाता है।
एल्युरिंग ब्लू
2024 डिजायर में एल्यूरिंग ब्लू शेड को नए कलर के रूप में शामिल किया गया है जो पहले वाले ऑक्सफोर्ड ब्लू से अलग है।
इन 7 एक्सटीरियर शेड में गैलेंट रेड, एल्युरिंग ब्लू, और नटमेग ब्राउन न्यू शेड है। डिजायर को ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड में पेश नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज का नया डिजाइन स्केच हुआ जारी, एक्सटीरियर व इंटीरियर की दिखी झलक
फीचर और सेफ्टी
न्यू डिजायर गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। यह भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
इसमें स्विफ्ट न्यू मॉडल वाला नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
82 पीएस |
70 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
102 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) |
33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
प्राइस और कंपेरिजन
2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस