• English
  • Login / Register

नई मारुति सेलेरियो का डिजाइन हुआ लीक, सितंबर तक लॉन्च हो सकती है ये कार

प्रकाशित: जून 15, 2021 06:35 pm । स्तुतिमारुति सेलेरियो 2017-2021

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट
  • मारुति सेलेरियो के एक्सटीरियर की डिजाइन डिटेल्स सामने आई हैं जो टेस्टिंग के दौरान ढ़की हुई नज़र आई इस कार में देखने को नहीं मिली थी।

  • इसके बंपर की डिजाइन एकदम नई है और यह कार की नई शेप से मैच करती दिखाई पड़ती है।

  • इस हैचबैक का लुक बॉक्सी नहीं रखा गया है। ऊंचे स्टांस की बजाए अब इसमें स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है जिसके चलते इसका लुक ज्यादा मॉडर्न लगता है।

  • नई मारुति सेलेरियो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर इंजन दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस मिल सकते हैं।

  • इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • नई सेलेरियो कार की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सेलेरियो की कीमत 4.66 लाख से 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की पेटेंट इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले पूरे कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान भी इसके डिजाइन के बारे में काफी जानकारियां सामने आईं थी।   

सेलेरियो कार का मौजूदा मॉडल ऊंचे और बॉक्सी स्टांस के साथ आता है। वहीं, नई सेलेरियो ज्यादा व्यवस्थित लग रही है। फ्रंट पर इस गाड़ी में ड्रॉपलेट शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं जो काफी पतले हैं। इनके बीच में इलिप्टिकल ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट बंपर का डिजाइन मौजूदा मॉडल के मुकाबले के ज्यादा क्लीन नहीं है। इस कार में नए डिजाइन के एयर डैम दिए गए हैं, साथ ही इसमें फॉग लैंप हाउसिंग पर डिटेलिंग भी देखने को मिलती है।

कंपनी ने 2021 सेलेरियो कार की रियर साइड पर भी बदलाव किए हैं जिसके चलते यह अब पहले से ज्यादा मॉडर्न लगती है। पीछे की तरफ इसमें छोटे और राउंडेड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसकी लोअर रूफलाइन रियर विंडस्क्रीन में जाकर मिल जाती है, वहीं इसका रियर बंपर क्रीज़ एंड्स के साथ ज्यादा शार्प लगता है। तस्वीरों में नज़र आ रही सेलेरियो में नए व्हील दिए गए हैं। अनुमान है कि इसके टॉप वेरिएंट में 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।   

नई जनरेशन की मारुति सेलेरियो के इंटीरियर का लुक फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान है कि इसके इंटीरियर को भी नया अपडेट दिया जाएगा। इसमें मारुति का 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है। टेस्टिंग की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि नई सेलेरियो का साइज़ भी पहले से बड़ा होगा, ऐसे में इसमें मौजूदा मॉडल से ज्यादा केबिन स्पेस मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें : जून में मारुति की ऑल्टो, ईको, सेलेरियो, वैगनआर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट

इस हैचबैक कार में पहले की तरह ही 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 67 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिल सकता है। वैगन आर की तरह इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। लेकिन, सीएनजी का ऑप्शन इसमें केवल कम क्षमता वाले इंजन के साथ ही दिया जा सकता है। 

अनुमान है कि नई मारुति सेलेरियो कार की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सेलेरियो की कीमत 4.66 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और वैगन आर से होगा। कंपनी कुछ समय बाद सेलेरियो एक्स के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है जिसमें रग्ड अपीयरेंस के लिए अतिरिक्त क्लैडिंग दी जाएगी। भारत में सेकंड जनरेशन की सेलेरियो को सितंबर 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।  

यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience