नई जीप मेरिडियन 2024 भारत में हुई लॉन्च: कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू
- 5 और 7 सीटर लेआउट में पेश किया गया है जीप मेरिडियन 2024 मॉडल को
- पिछले मॉडल वाले लिमिटेड और एक्स वेरिएंट्स को कंपनी ने किया बंद
- ऑल एलईडी लाइटिंग और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- वेरिएंट स्पेसिफिक केबिन थीम और पिछले मॉडल जैसा डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है इसमें
- 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले,10.1 इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं इसमें
- 24.99 लाख रुपये से लेकर 36.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है इसकी कीमत
2024 जीप मेरिडियन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 24.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसके वेरिएंट लाइनअप में दो नए बेस वेरिएंट्स पेश किए गए हैं और अब ये चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत पर डालिए एक नजर:
वेरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
कीमत में अंतर |
लॉन्गिट्यूड |
24.99 लाख रुपये |
– |
नया वेरिएंट |
लॉन्गिट्यूड प्लस |
27.50 लाख रुपये |
– |
नया वेरिएंट |
लिमिटेड |
– |
29.99 लाख रुपये |
बंद किया गया ये वेरिएंट |
एक्स |
– |
31.23 लाख रुपये |
बंद किया गया ये वेरिएंट |
लिमिटेड (ओ) |
30.49 लाख रुपये |
33.77 लाख रुपये |
(- 3.28 लाख रुपये) |
ओवरलैंड |
36.49 लाख रुपये |
37.14 लाख रुपये |
(- 65,000) |
बता दें कि ये इन वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत है।
अपडेटेड जीप मेरेडियन की सारी डीटेल्स पर आगे डालिए एक नजर:
इस बार क्या कुछ दिया गया है नया?
नई जीप मेरिडियन अपने पिछले मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटस,18 इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दी गई है।
इसमें ड्युअल टोन केबिन थीम दी गई है जो कि अलग अलग वेरिएंट्स के हिसाब से अलग है। नई मेरेडियन के कलर ऑप्शंस इस प्रकार से है:
- लॉन्गिट्यूड: ब्लैक और ग्रे
- लॉन्गिट्यूड प्लस: ब्लैक और ग्रे
- लिमिटेड ओ: बैज और ब्लैक
- ओवरलैंड: ट्युपेलो और ब्लैक
इसके डैशबोर्ड का डिजाइन तो पहले जैसा है और इसके 2024 मॉडल को 5 और 7 सीटर के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट लॉन्गिट्यूड को केवल 5 सीटर एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है वहीं सेकंड बेस वेरिएंट लॉन्गिट्यूड प्लस में 5 और 7 सीट्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड वेरिएंट्स को 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड मेरेडियन में 10.1-इंच टचस्क्रीन और नया 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं । वहीं इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्री-कूलिंग एसी फ़ंक्शन के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और नए रडार और कैमरा-बेस्ड एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
मेरेडियन के नए मॉडल में पिछले मॉडल वाला 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
ट्रांसमिशन* |
6-स्पीड मैनुअल / 9-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन^ |
फ्रंट व्हील ड्राइव/ऑल व्हील ड्राइव |
फ्यूल एफिशिएंसी |
16.25 किलोमीटर प्रति लीटर |
पिछले मॉडल के मुकाबले इसके नए मॉडल के पावर और टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
कंपेरिजन
इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस
जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें
Nice vehicles with no spare parts available if it meets an accident. Service centres don't give any update what so ever. It's a risk to invest 35 lakhs & wait for months to get the vehicle back.