हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, टाटा पंच को देगी टक्कर
नई हुंडई कार को ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू के बीच पोजिशन किया जाएगा, यह कैस्पर से बड़ी लगती है
- इसमें एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ड्यूल-टोन अलॉय और सनरूफ दिया गया है।
- इस कार में इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- यह 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल और 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आ सकती है।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इससे इस साल पर्दा उठ सकता है और इसके बाद यह भारत में पेश की जाएगी।
हुंडई इन दिनों एक और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे वेन्यू के नीचे और कैस्पर माइक्रो एसयूवी के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इस अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है।
इस अपकमिंग हुंडई माइक्रो एसयूवी को बॉक्सी लुक दिया गया है, खासतौर पर यह आगे से काफी स्टाइलिश है। हालांकि इसमें वेन्यू की तरह स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को बंपर पर फिट किया गया है और एच-शेप्ड एलईडी डीआरआर को बोनट लाइन पर पोजिशन किया गया है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी: क्या ये हो सकती है कंपनी की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार? जानिए यहां
इसके व्हील आर्क पर क्लेडिंग दी गई है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें काफी सारी बॉडी क्लेडिंग का इस्तेमाल कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार में प्री-फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस जैसे अलॉय व्हील दिए गए हैं लेकिन इसके प्रोडक्शन मॉडल के व्हील का डिजाइन अलग होगा। पीछे की तरफ से इसे ऊंचा बॉडी स्टांस दिया गया है और यहां एच स्टाइल एलईडी टेललाइटें दी गई है। एक तस्वीर में आप इस माइक्रो एसयूवी के बेस वेरिएंट को भी देख सकते हैं जिसमें स्टील व्हील और हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं।
इसका केबिन ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्राल, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नजर, मार्च में होगी लॉन्च
इस नई हुंडई माइक्रो एसयूवी कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें वेन्यू वाला 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है।
अगर यह हुंडई कार भारत में आती है तो यहां इसे 2023 के मध्य में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस से रहेगा।