2023 हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नजर, मार्च में होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 27, 2023 02:18 pm । सोनू । हुंडई वरना
- 599 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स छठवीं जनरेशन की वरना को भारत में मार्च में लॉन्च करेगी। कंपनी इसके टीजर और डीजाइन स्केच पहले ही जारी कर चुकी है। अब कोरिया में नई वरना को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका प्रोडक्शन कैसा होगा।
2023 वरना (कोरिया में असेंट नाम) के आगे वाले हिस्से का डिजाइन काफी हद तक स्केच मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें हुंडई की ‘पैरामेट्रिक जेवल’ डिजाइन स्टाइल के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है, कुछ ऐसा ही लेआउट ट्यूसॉन में भी दिया गया है। फोटो में हेडलैंप्स सेटअप और एलईडी डीआरएल की भी झलक देखी जा सकती है। इसमें एलईडी डीआरएल कार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई है, लेकिन गौर से देखने पर आपको ये पता चलेगा कि डीआरएल स्ट्रिप तीन हिस्सों में बंटी हुई है।
साइड वाले हिस्से पर ध्यान दें तो यहां शार्प लाइनें और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे पारंपरिक थ्री-बॉक्स सेडान के बजाए क्रॉसओवर कार वाला ज्यादा फील देती है। तस्वीरों में नजर आई कार में क्रोम डोर हैंडल और सी-पिलर के पास क्रोम बेल्ट और डोरलाइन दी गई है। इसमें नए अलॉय व्हील भी नजर आए हैं लेकिन ये कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर जितने बड़े नहीं हैं। हालांकि देखने में यह अपने स्केच की तरह स्पोर्टी लग रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसे काफी हद तक वैसा ही बनाने की कोशिश की है।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेल लैंप सेटअप दिया गया है जो इस समय हुंडई की सभी नई कारों में मिलता है। कोरिया में नजर आई कार में टेललैंप्स के नीचे की तरफ तीन क्रोम स्ट्रिप भी नजर आ रही है। इसके पीछे वाले बंपर को देखकर लग रहा है कि यहां कंपनी ने टेक्सचर ब्लैक फिनिश दी है।
2023 हुंडई वरना दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (115पीएस और 144एनएम) और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड (159पीएस और 253एनएम संभावित) में मिलेगी। इसमें बड़ी कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
भारत में 2023 हुंडई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस सेडान कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस और 2023 होंडा सिटी से होगा।