मिनी कूपर इलेक्ट्रिक भारत में पहले ही दिन हुई आउट ऑफ स्टॉक
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2021 06:51 pm । सोनू । मिनी कूपर एसई
- 2825 व्यूज़
- Write a कमेंट
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक की भारत में केवल 30 यूनिट मिलेंगी जो पहले ही दिन बिक गई हैं।
- मिनी कूपर एसई में लगी मोटर 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
- इसमें 36.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 233 किलोमीटर है।
- फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 36 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है।
- यह 3-डोर बॉडी टायप और पांच कलर में मिलेगी।
- इसकी प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक भारत में पहले ही दिन आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में 30 यूनिट बेचने की योजना बनाई है। इसकी प्री-बुकिंग आज शुरू की गई और पहले ही दिन इसकी पूरी यूनिट बिक गई।
इलेक्ट्रिक मिनी को मिनी कूपर एसई नाम दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 36.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 7.3 सेकंड का समय लगता है। मिनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी को 11किलोवॉट के होम इंस्टॉल चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में करीब 3 घंटा लगते हैं, वहीं 50किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 36 मिनट में चार्ज हो जाएंगी।
इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई 3-डोर बॉडी स्टाइल में आएगी जिसमें पांच कलर ऑप्शनः व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन मिलेंगे।
मिनी ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि ‘ऑल-न्यू मिनी 3-डोर कूपर एसई भारत की पहली प्रीमियम स्मॉल इलेक्ट्रिक कार है। प्री-बुकिंग के साथ हमारे ग्राहकों और मिनी फैंस के पास इस गाड़ी को लॉन्च से पहले ही अपनी खरीददारी पुख्ता करने का मौका है।’
कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक मिनी कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कंपनी इसे कुछ समय में यहां लॉन्च कर सकती है। जल्द ही इसकी प्राइस की भी जानकारी साझा की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक मिनी की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। इसकी प्राइस हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (23.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम) से काफी ज्यादा होगी।
यह भी पढ़ें : मारुति 2025 से पहले नहीं उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, चेयरमैन ने दिए संकेत
- Renew Mini Cooper SE Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful