English | हिंदी
अगल े 2 सालों में एमजी मोटर्स लॉन्च करेगी हेक्टर समेत कुल 5 एसयूवी
संशोधित: अप्रैल 03, 2019 07:06 pm | nikhil
- 576 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स मई 2019 में हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। यह एक 5-सीटर एसयूवी होगी। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा। हाल ही में कंपनी ने अपने आगामी दो सालों की योजनाओं को बता दिया है। एमजी मोटर्स देश के एसयूवी बाजार में बने रहने की योजना बना रही है। जिसके तहत कंपनी हेक्टर के लॉन्च के बाद अगले 24 महीनो में 4 अन्य एसयूवी लॉन्च करेगी।
- एमजी ईज़ेडएस: एमजी की भारत में दूसरी कार एमजी ईजेडएस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। यह ग्लोबल मार्केट में पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यूके में इसे जेडएस इलेक्ट्रिक के नाम से जाना जाता है। इसे 2019 के आखरी महीनो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार यह सिंगल चार्ज में लगभग 350 किमी तक की रेंज देगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए के करीब होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसे भी 2019 के अंत या 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में उपलब्ध कारों से इसकी तुलना की जाए तो इसका आकार लगभग हुंडई क्रेटा के बराबर है। लॉन्च की शुरुआत में ईज़ेडएस को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) यानि विदेशी बाजार से पूर्ण निर्मित इकाई के रूप में आयात किया जाएगा। बाद में इसकी भी असेंबली कंपनी के हलोल (गुजरात) स्थित प्लांट में की जाएगी।
- 7-सीटर हेक्टर: एमजी की तीसरी एसयूवी हेक्टर एसयूवी का 7-सीटर वर्ज़न होगी। इसे 2020 के शुरुआती महीनो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
- कॉम्पैक्ट और फुल-साइज एसयूवी: ऊपर बताई कारों के अतिरिक्त कंपनी 2020 में दो और एसयूवी लॉन्च करेगी। इन्हें अलग प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इनमे से एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक फुल साइज एसयूवी होगी। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और हुंडई की अपकमिंग वेन्यू एसयूवी से होगा। वहीं, एमजी की इस फुल साइज एसयूवी को एमजी एक्स-कॉन्सेप्ट पर तैयार किए जाने की संभावना है, जिसे पिछले साल बीजिंग में प्रदर्शित किया गया था।
एमजी मोटर्स की इन योजनाओं के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। साथ ही बताए कि क्या आप हेक्टर एसयूवी खरीदने के लिए उत्सुक है या आप हेक्टर का वास्तविक/ग्राहक फीडबैक आने तक का इंतजार करेंगे?
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, मई 2019 में होगी लॉन्च
was this article helpful ?