• English
  • Login / Register

2019 के अंत तक एमजी मोटर्स लॉन्च करेगी ईज़ेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2019 04:32 pm । nikhil

  • 493 Views
  • Write a कमेंट

MG eZS

एमजी मोटर्स मई 2019 में अपनी पहली कार, 'हेक्टर' एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हेक्टर के बाद कंपनी ई-जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे यूके में जेडएस इलेक्ट्रिक के नाम से जाना जाता है। भारत में इसे 2019 की चौथी तीमाही में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई की अपकमिंग कोना इलेक्ट्रिक से होगा। 

MG eZS

ईजेडएस की डिज़ाइन इसके पेट्रोल वर्ज़न की तरह ही है। इसके मुकाबले वाली कोना इलेक्ट्रिक के विपरीत इसमें बड़ी ग्रिल भी मिलती है। साइज के मामले में भी यह जेडएस के बराबर ही है। भारतीय बाजार में उपलब्ध कारों से इसकी तुलना की जाए तो साइज के लिहाज़ से यह हुंडई क्रेटा और निसान किक्स के लगभग बराबर है।

Hyundai Kona Electric

 

एमजी ईजेडएस  

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (यूके वर्ज़न)

लम्बाई 

4,314 मिलीमीटर 

4,180 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,809 मिलीमीटर

1,800 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1,620 मिलीमीटर

1,570 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,585 मिलीमीटर

2,600 मिलीमीटर

MG eZS

ईजेडएस एक फ्रंट व्हील ड्राइव कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 110 किलोवॉट (150पीएस) की अधिकतम पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह मात्र 3.1 सेकंड में शून्य से 50 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने में सक्षम है। एमजी मोटर इंडिया के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने पर लगभग 350 किमी की रेंज देगी। लेकिन वास्तविकता में हम इससे सिंगल चार्ज में 300 किमी रेंज की उम्मीद कर सकते है। डीसी फास्ट चार्जिंग विकल्प से ईजेडएस को 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि एसी चार्जिंग से फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे तक का समय लगेगा। 

MG eZS

ईज़ेडएस में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, हेक्टर एसयूवी की तरह ईज़ेडएस में भी ई-सिम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे।

लॉन्च की शुरुआत में ईज़ेडएस को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) यानि विदेशी बाजार से पूर्ण निर्मित इकाई के रूप में आयात किया जाएगा। लेकिन संभावना है कि एमजी अपने ग्राहकों से इसपर लगने वाले आयात शुल्क को वसूल नहीं करेगी। बाद में इसकी भी असेंबली कंपनी के हलोल (गुजरात) स्थित प्लांट में की जाएगी। एमजी ईज़ेडएस की कीमत लगभग 20 रुपए होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें:  ऐसी होगी एमजी की हेक्टर एसयूवी, मई 2019 में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience