कंफर्म : नई मारुति ऑल्टो में मिलेगा 1-लीटर पेट्रोल इंजन और एएमटी का ऑप्शन, 18 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 02, 2022 10:34 am । सोनू । मारुति ऑल्टो के10
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने कंफर्म किया है कि वह अपकमिंग ऑल्टो कार में 1-लीटर पेट्रोल इंजन और एएमटी का ऑप्शन फिर से शामिल करेगी। कंपनी करीब दो साल बाद ऑल्टो के10 को फिर से मार्केट में पेश करने जा रही है। पहले 1-लीटर पेट्रोल इंजन ऑल्टो के10 में दिया गया था जिसे अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान बंद कर दिया गया था।
ऑल्टो के10 में 3-सिलेंडर 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। मारुति ने इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया था।
अब मारुति इसमें अपडेट ड्यूलजेट इंजन के साथ आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी देगी जिससे कार का माइलेज बढ़ जाएगा। यही इंजन सेलेरियो और एस-प्रेसो में भी दिया गया है। अपडेट इंजन 67पीएस की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अपडेट इंजन एस-प्रसो एएमटी में 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो पहले से करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा है।
मारुति ने हाल ही में कंफर्म किया है कि नई ऑल्टो के10 को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे एस-प्रेसो वाले हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है और यह पहले से थोड़ी बड़ी होगी। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था जिससे पता चला है कि इसका डिजाइन नई सेलेरियो से इंस्पायर्ड है।
हमारा मानना है कि 2022 मारुति ऑल्टो के10 की प्राइस 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। इसका कंपेरिजन रेनो क्विड से होगा। नई ऑल्टो के10 के साथ मारुति मौजूदा ऑल्टो को भी बेचना जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें : मारुति एस-प्रेसो का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू