मारुति एस-प्रेसो का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 03:56 pm । सोनू । मारुति एस-प्रेसो
- 379 Views
- Write a कमेंट
अपडेट मिलने के बाद मारुति एस-प्रेसो 70,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
- इसमें सेलेरियो वाला 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन, आईडल-इंजन स्टार्ट-स्टॉप के साथ दिया गया है।
- इसका माइलेज पहले से करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गया है।
- इसके दोनों एएमटी वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है।
- एस-प्रेसो में अब केबिन एयर फिल्टर मिलने लगा है।
- इसकी प्राइस 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की कीमत का खुलासा जल्द होगा।
मारुति ने एस-प्रेसो को 2022 मॉडल अपडेट दिया है। इसमें अब अपडेटेड 1-लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप के साथ दिया गया है। नए अपडेट के साथ इसके मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स का माइलेज भी क्रमशः 14 और 17 प्रतिशत बढ़ गया है।
यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज अपडेट माइलेज फिगरः
वेरिएंट |
नया माइलेज (एआरएआई) |
पुराना माइलेज (एआरएआई) |
स्टैंडर्ड/एलएक्सआई |
24.12 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
वीएक्सआई/वीएक्सआई+ एमटी |
24.76 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
वीएक्सआई(ओ)/वीएक्सआई(ओ)+ एएमटी |
25.30 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
एस-प्रेसो नए आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के चलते अब पहले से करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज दे रही है। मारुति ने इसमें सेलेरियो वाला 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया है जिसका पावर आउटपुट 67 पीएस (-1पीएस) और 89एनएम (-1एनएम) है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। मारुति जल्द ही एस-प्रेसो के अपडेटेड सीएनजी वेरिएंट्स भी पेश कर सकती है।
यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
स्टैंडर्ड |
4 लाख रुपये |
4.25 लाख रुपये |
+25,000 रुपये |
एलएक्सआई |
4.43 लाख रुपये |
4.95 लाख रुपये |
+52,000 रुपये |
वीएक्सआई एमटी |
4.69 लाख रुपये |
5.15 लाख रुपये |
+46,000 रुपये |
वीएक्सआई+ एमटी |
4.79 लाख रुपये |
5.49 लाख रुपये |
+70,000 रुपये |
वीएक्सआई(ओ) एएमटी |
5.19 लाख रुपये |
5.65 लाख रुपये |
+46,000 रुपये |
वीएक्सआई+(ओ) एएमटी |
5.29 लाख रुपये |
5.99 लाख रुपये |
+70,000 रुपये |
अपडेट एस-प्रेसो में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके एएमटी वेरिएंट में स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं जबकि वीएक्सआई प्लस और वीएक्सआई प्लस (ओ) वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है। मारुति ने इसमें नया केबिन एयर फिल्टर भी दिया है।
मारुति एस प्रेसो का कंपेरिजन रेनो क्विड, और मारुति सेलेरियो व वैगनआर के कुछ वेरिएंट्स से है।
यह भी देखें: मारुति एस प्रेसो ऑन रोड प्राइस