Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस vs हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ): स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 22, 2024 06:27 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

ये दोनों वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट हैं लेकिन एक्सटर में ज्यादा फीचर दिए गए हैं और एसयूवी वाला अपील भी मिलता है

भारत में इस समय 10 लाख रुपये के बजट में अलग-अलग बॉडी स्टाइल के आधार पर कई कारों के विकल्प मौजूद हैं। हालांकि इस बजट में दो कारें ऐसी हैं जो नई हैं, फीचर लोडेड हैं और आपकी जरूरतों को भी पूरा करेगी। इनमें से एक है न्यू मारुति स्विफ्ट हैचबैक और दूसरी है हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी। इन दोनों कारों की प्राइस एक समान है।

यहां हमनें समान प्राइस रेंज में आने वाले इन दोनों कारों के टॉप मॉडल का कई मोर्चों पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

प्राइस

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ)

8.99 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये

8.87 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये

साइज

मारुति स्विफ्ट

हुंडई एक्सटर

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3815 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1710 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1631 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ)

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

एसयूवी कार होने के कारण एक्सटर स्विफ्ट से 100 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है, लेकिन स्विफ्ट की लंबाई और चौड़ाई एक्सटर से ज्यादा है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है।

इंजन

मारुति स्विफ्ट

हुंडई एक्सटर

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

114 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

दोनों कार में एक समान क्षमता वाले इंजन दिए गए हैं और इनका पावर आउटपुट भी करीब-करीब बराबर ही है। लेकिन मारुति स्विफ्ट में अब 3-सिलेंडर यूनिट दी गई है जबकि एक्सटर कार में 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

फीचर

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई+

हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ)

एक्सटीरियर

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • ड्यूल-टोन कलर

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • ड्यूल-टोन कलर

इंटीरियर

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन

  • रियर पार्सल ट्रे

  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

  • बूट लैंप

  • सेमी लेदर अपहोल्स्ट्री

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • लेदर रेप्ड गियर नोब

  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन

इंफोटेनमेंट

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

कंफर्ट

  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • क्रूज कंट्रोल

  • कलर एमआईडी

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सनरूफ

  • पैडल शिफ्टर

  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • क्रूज कंट्रोल

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कलर ग्लवबॉक्स

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियरव्यू कैमरा

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर वाइपर और वाशर

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियरव्यू कैमरा

  • रियर वाइपर और वाशर

ये कारें अच्छे खासे फीचर से लैस हैं, लेकिन हुंडई एक्सटर में कई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर, ज्यादा प्रीमियम केबिन और ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। वहीं स्विफ्ट में एक्सटर के मुकाबले केवल ज्यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्टः नई हैचबैक में रखे जा सकते हैं कितने बैग, जानिए यहां

कौनसी कार खरीदें?

इन दोनों में से किसी एक का चयन करना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब आपको एक ही प्राइस रेंज में हैचबैक और एसयूवी में से कोई एक कार चुननी हो। हालांकि यहां पर कुछ खास बातों का ध्यान रखकर यह फैसला लिया जा सकता है। अगर आप नई कार में अपनी पूरी फैमिली के लिए पर्याप्त स्पेस, अच्छा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ज्यादा माइलेज के साथ अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं तो न्यू मारुति स्विफ्ट को लेना चाहिए।

यदि आप ऐसी कार चाहते हैं जो ऊंची दिखें, केबिन ज्यादा प्रीमियम हो और कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिले तो हुंडई एक्सटर बेहतर चॉइस रहेगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 460 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई एक्सटर

पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत