अब इन पांच शहरों में भी सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगी मारुति सुजुकी कारें

संशोधित: अक्टूबर 07, 2022 10:44 am | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 438 Views
  • Write a कमेंट

भारत में अब कुल 25 शहरों में मारुति की कारें सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं।

Maruti Swift

  • सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम अब चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, नागपुर और विशाखापटनम में शुरू हुआ है।
  • मारुति ने सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए ओरिक्स, एएलडी ऑटोमोटिक, महिंद्रा फाइनेंस की क्यूक्लीज और माईलीज से पार्टनरशिप की है।
  • सब्सक्रिप्शन पीरियड 12 महीने से 48 महीने का है।

मारुति सुजुकी ने अब पांच नए शहरः चंडीगढ़, लुधियाणा, लखनऊ, नागपुर और विशाखपटनम में कार सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। सर्विस एक्सपेंड होने के बाद अब मारुति सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की पहुंच भारत के कुल 25 शहरों तक हो गई है।

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिलाया हाथ, कस्टमर्स को नज़दीकी फ्यूल स्टेशन खोजने में मिलेगी मदद

मारुति सुजुकी ने कार सब्सक्रिप्शन सर्विस करीब दो साल पहले शुरू की थी। यह एक तरह की कार रेंटल सर्विस है जिसमें कस्टमर्स मंथली पेमेंट पर एक निश्चित अवधि के लिए कार को सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में व्हीकल की कॉस्ट, रजिस्ट्रेशन और आरटीओ फीस, इंश्योरेंस, रिन्यूअल, सर्विस और मेंटेनेंस, और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल रहता है।

Maruti Brezza

इस प्रोग्राम के तहत एक निश्चित अविध के लिए कस्टमर्स कार को अपने नाम पर रजिस्टर करवा सकते हैं। कार रेंटल सर्विस की अवधि 12 महीने से 48 महीने के बीच होगी और मंथली रेंट 11,500 रुपये से शुरू होता है। इसके लिए आपको अतिरिक्त कोई डाउन पेमेंट नहीं करना होता है।

यह भी पढ़ें : 2022 मारुति ब्रेजा फोटो गैलरी : फीचर्स, स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी के मामले में कैसी है यह कार, जानिए यहां

सब्सक्रिप्शन की अविध पूरी होने के बाद कस्टमर नए कार पर अपग्रेड होने का ऑप्शन चुन सकते हैं, या फिर पहले से सब्सक्राइब्ड कार को खरीदने का ऑप्शन चुन सकते हैं। 

Maruti Baleno

यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन मारुति सियाज और इग्निस पर पर पाएं 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

मारुति ने अपनी कारों को रेंट पर देने के लिए ओरिक्स, एएलडी ऑटोमोटिव, महिंद्रा फाइनेंस की क्विकलीज और माईलीज से पार्टनरशिप की हुई है।

यह भी देखें : मारुति बलेनो कार प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2021-2024

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience