इस फेस्टिव सीजन मारुति सियाज और इग्निस पर पर पाएं 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2022 09:58 am । सोनू । मारुति सियाज
- 627 Views
- Write a कमेंट
डिस्काउंट ऑफर इनके एनिवर्सरी एडिशन पर भी मिल रहा है।
- दोनों कारों पर अधिकतम 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
- इग्निस के मैनुअल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी मिल रहा है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन मारुति कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मारुति इस महीने अपनी नेक्सा आउटलेट की सियाज और इग्निस पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बलेनो और एक्सएल6 जैसी अन्य नेक्सा कार पर फिलहाल कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं मिल रहा है।
यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर की जानकारीः
मारुति सियाज
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
- सियाज कार के मैनुअल और ऑटोमेटिक सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- एनिवर्सरी एडिशन किट के लिए पहले की तरह 24990 रुपये लगेंगे।
यह भी पढ़ें : मारुति ने सितंबर में ग्रैंंड विटारा की 5000 यूनिट्स की डिस्पैच, कस्टमर डिलीवरी हो चुकी है शुरू
मारुति इग्निस
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
- इग्निस कार के केवल मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- ऑटोमेटिक वेरिएंट पर अधिकतम 20,000 रुपये की बचत की जा सकती है जिसमें 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
- सिग्मा वेरिएंट की एनिवर्सरी किट के लिए 14,200 रुपये लगेंगे।
- अन्य मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की एनिवर्सरी किट की कीमत क्रमशः 8700 रुपये और 18700 रुपये है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कार डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति के नेक्सा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: मारुति सियाज ऑन रोड प्राइस