Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति सुजुकी ने आईसीआईसीआई बैंक से किया करार, ग्राहकों को मिलेंगे तीन नए कार फाइनेंस ऑप्शन

संशोधित: मई 27, 2020 01:49 pm | सोनू | मारुति बलेनो 2015-2022
  • आईसीआईसीआई बैंक मारुति कारों की खरीद पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस देगी।
  • यह ऑफर मई 2020 में मारुति की चुनिंदा मॉडल पर चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।
  • इस करार का उद्देश्य ग्राहकों को ईजी फाइनेंस और कार लोन मुहैया कराना है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों को ईजी कार फाइनेंस मुहैया कराने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक करार किया है। कंपनी के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक उसके ग्राहकों को तीन नए फाइनेंस ऑप्शन देगा, जिससे लोगों को कोरोनाकाल में कार खरीदने में काफी सहूलियत मिलेगी।

आईसीआईसीआई बैंक मारुति कारों की खरीद पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस की भी सुविधा दे रहा है। यह फाइनेंस स्कीम कुल तरह की है, जो इस प्रकार हैः-

  • फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम: इस स्कीम के जरिए ग्राहक लो ईएमआई पर मारुति की कार ले सकते हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होगी जिन्हें कोरोनाकाल में फाइनेंशियल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कीम में पहले तीन महीनों में एक लाख रुपये पर 899 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। इसके बाद ईएमआई की राशि बढ़ जाएगी। यह फाइनेंस स्कीम मारुति की सभी कारों की खरीद पर मान्य है।
  • बलून ईएमआई स्कीम: इस फाइनेंस स्कीम के तहत ग्राहकों को लोन अवधि तक हर महीने प्रति एक लाख रुपये पर 1797 रुपये की ईएमआई देनी होगी और आखिरी किश्त में लोन की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। यह उन ग्राहकों के लिए बेस्ट फाइनेंस स्कीम है जो हर महीने लो ईएमआई देना चाहते हैं। यह स्कीम मारुति की ऑल्टो, वैगन-आर, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर की खरीद पर मान्य है।
  • सेट-अप ईएमआई स्कीम: इस स्कीम के तहत कुल पांच साल की अवधि के लिए कार लोन मिलेगा, जिसमें कार की ईएमआई हर साल 10 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इसमें पहले साल के लिए एक लाख रुपये पर 1752 रुपये की ईएमआई देनी होगी और यह हर साल बढ़ती जाएगी। यह फाइनेंस ऑफर सभी मारुति कारों की खरीद पर मान्य है।

यह भी पढ़ें: इस महीने स्विफ्ट समेत इन हैचबैक कारों पर मिल रही है भारी छूट, 48,000 रुपये तक हो सकता है फायदा

मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को यूनिक ईएमआई प्लान मुहैया कराने के लिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों से भी करार किया है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल बलेनो और वैगन-आर पर ही मान्य है, जो 30 जून तक मारुति कारों की खरीद पर मान्य रहेगी।

यह भी पढ़ें : जानिए 2020 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी वो पांच बातें जो बनाती है इसे पहले से ज्यादा खास

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1413 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

B
babulal mee
Oct 7, 2020, 10:53:40 AM

Very nice car

Read Full News

explore similar कारें

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति इग्निस

पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति डिजायर

पेट्रोल22.41 किमी/लीटर
सीएनजी31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत