• English
  • Login / Register

इस महीने स्विफ्ट समेत इन हैचबैक कारों पर मिल रही है भारी छूट, 48,000 रुपये तक हो सकता है फायदा

प्रकाशित: मई 15, 2020 07:14 pm । भानुमारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

  • कैश डिस्काउंट नहीं मिलते हुए भी रेनो ट्राइबर पर मिल रही है 30,000 रुपये की भारी छूट
  • हुंडई अपनी दोनों कार ग्रैंड आई10 और निओस पर कर रही 'ईएमआई एश्योरेंस' की पेशकश
  • सभी ऑफर्स 31 मई तक मान्य

कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए मारुति (Maruti) और हुंडई (Hyundai) ने भी अपने कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिए हैं। कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए ये ब्रांड्स अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इस महीने मिड-साइज़ हैचबैक सेगमेंट पर चल रहे इन ऑफर्स पर डालते हैं एक नजर:-

मारुति स्विफ्ट (5.19 लाख से लेकर  8.02 लाख रुपये)

Maruti Suzuki Swift

ऑफर

बचत

कंज्यूमर ऑफर

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

कुल फायदे

48,000 रुपये तक

  • मारुति ये ऑफर्स स्विफ्ट (Swift) के मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स के साथ पेश कर रही है। 

  • जो ग्राहक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसपर कोई कंज्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 


हुंडई ग्रैंड आई10 (5.89 लाख से लेकर 5.99 लाख रुपये)

Hyundai Grand i10

  • ग्रैंड आई10 पर 45,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। 

  • इसके अलावा हुंडई 'ईएमआई एश्योरेंस' प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसमें कोरोनाकाल में नौकरी गंवा चुके असमर्थ ग्राहकों की तीन महीने की ईएमआई का भुगतान कंपनी करेगी।

यह भी पढ़ें: अब महिंद्रा कार की सर्विस के लिए घर से नहीं निकलना पड़ेगा बाहर, कंपनी ने शुरू की नई पहल

रेनो ट्राइबर (4.99 लाख से लेकर 6.82 लाख रुपये)

Renault Triber

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

-

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

10,000 या  5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर

10,000 रुपये

कुल फायदे

30,000 रुपये तक

 

  • रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को ट्राइबर खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।

  • ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV) पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा गया है। वहीं, रूरल कस्टमर्स (किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों) को 10,000 रुपए का स्पेशल लाभ दिया जा रहा है।

  • ग्राहक 36 महीनों के लिए 4.5 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन राशि और अवधि के लिए मान्य नहीं है।

  • इस एमपीवी पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है, जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

  • भारत में ट्राइबर एएमटी (Triber AMT) को 18 मई को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: निसान फ्री में करेगी अपने ग्राहकों की कारों को सेनिटाइज, जानें क्या है प्रोसेस

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (5.06 लाख से लेकर 8.29 लाख रुपये)

Hyundai Grand i10 Nios

  • ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) पर 25,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। 

  • इस गाड़ी के साथ भी हुंडई के 'ईएमआई एश्योरेंस' प्रोग्राम की पेशकश की जा रही है। 

निष्कर्ष

मिड-साइज हैचबैक सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड आई10, रेनो ट्राइबर और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के बाद सबसे ज्यादा फायदा मारुति स्विफ्ट खरीदने में है। हालांकि, रेनो ट्राइबर एक सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी है, मगर कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला इन मिड-साइज हैचबैक से है। यहां केवल ये ही इकलौती 7-सीटर कार है। इस सेगमेंट में फोर्ड फिगो (Ford Figo) और फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) भी मौजूद है, मगर उनपर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

*यहां बताई गई सभी प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: इस महीने इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों को खरीदकर आप भी बचा सकते हैं 42000 रुपये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience