निसान फ्री में करेगी अपने ग्राहकों की कारों को सेनिटाइज, जानें क्या है प्रोसेस
प्रकाशित: मई 15, 2020 03:31 pm । स्तुति
- 2384 व्यूज़
- Write a कमेंट
- यह सुविधा निसान के 'वी सेनिटाइज टू प्रोटेक्ट यू' कैंप का हिस्सा है।
- इसकी वैधता 15 मई से 30 जून रखी गई है।
- इसके तहत सभी निसान और डैटसन कारों को सेनिटाइज किया जाएगा।
- कार के सभी प्रमुख टचपॉइंटस (एक्सटीरियर व इंटीरियर सहित) को मुफ्त में कीटाणुरहित किया जाएगा।
निसान इंडिया (Nissan India) ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों की कारों को मुफ्त में सैनिटाइज़ करेगी। इसके लिए कंपनी ग्राहकों को फोन करके 15 मई से 30 जून के बीच में कारों के एंटीमाईक्रोबियल सैनिटाइज़ेशन के लिए डीलरशिप्स पर बुलाएगी।
इस प्रक्रिया के तहत निसान डीलरशिप्स पर कार के सभी प्रमुख टचपॉइंटस (एक्सटीरियर व इंटीरियर समेत) जैसे डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब को सेनिटाइज किया जाएगा।
अगर कोई ग्राहक अपनी कार को फुल सेनिटाइज करवाना चाहेगा तो इसकी फैसिलिटी भी कंपनी डीलरशिप पर देगी। हालांकि, फुल कार सेनिटाइज के लिए उन्हें भुगतान करना होगा। फुल सेनिटाइज पैकेज के तहत निसान द्वारा कार के केबिन (एसी, कार्पेट) को साफ करने के लिए फॉगिंग उपकरण का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही कार का एक्सटीरियर भी पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री किया जाएगा।
कंपनी की यह सर्विस 'वी सेनिटाइज टू प्रोटेक्ट यू' कैंप के तहत दी जा रही है। इस कैंपेन के तहत निसान और डैटसन दोनों कंपनियों की कारों को फ्री में सेनिटाइज किया जाएगा। इसकी वैधता 15 मई से 30 जून तक रखी गई है।
निसान के पोर्टफोलियो में अभी किक्स एसयूवी और जीटी आर सुपरकार दो ही कारें मौजूद हैं। कंपनी ने टेरानो, माइक्रा रेंज और सनी को बंद कर दिया है। जल्द ही कंपनी भारत में किक्स एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। क्या खासियतें समाई होंगी 2020 निसान किक्स फेसलिफ्ट में, जानिए यहां।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के चलते निसान ने बढ़ाई कार वारंटी और सर्विस की डेडलाइन
- Renew Nissan Kicks Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful