• English
  • Login / Register

लॉकडाउन के चलते निसान ने बढ़ाई कार वारंटी और सर्विस की डेडलाइन

प्रकाशित: अप्रैल 20, 2020 06:33 pm । सोनू

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट
  • मारुति सुजुकी और फोक्सवैगन समेत कई कंपनियां पहले ही वारंटी डेडलाइन को आगे बढ़ा चुकी है। 
  • निसान के ग्राहक लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एक महीने तक इसका फायदा ले सकते हैं। 
  • निसान अपने ग्राहकों को इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस भी मुहैया करा रही है।
  • भारत में अभी लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ाया गया है। 

भारत में कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में कार ग्राहकों के बीच फ्री सर्विस और वारंटी डेडलाइन खत्म होने का भय बना हुआ है। कुछ समय पहले महिंद्रा और मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों ने ग्राहकों को इस समस्या से राहत देने के लिए फ्री सर्विस और वारंटी डेडलाइन को आगे बढ़ाने की बात कही थी। अब निसान मोटर्स ने भी कुछ ऐसी ही घोषणा की है। 

निसान मोटर्स के अनुसार वह अपने ग्राहकों को इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस मुहैया कराने के साथ-साथ कार सर्विस और वारंटी की डेडलाइन को आगे बढ़ा रही है। इससे उन लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जिनकी कार की सर्विस डेट या वारंटी डेट लॉकडाउन पीरियड में खत्म हो रही थी। अब वे ग्राहक लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक महीने तक इन सर्विस का फायदा ले सकेंगे। 

भारत में पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जिसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया। हालांकि लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ सर्विस को वापस से शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के कारण सरकार ने हैल्थ और मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम की डेडलाइन को भी आगे बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस अपडेट : मारुति सुजुकी कुछ इस तरह कर रही है जरूरतमंद लोगों की मदद

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience