कोरोनावायरस अपडेट: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
संशोधित: अप्रैल 14, 2020 02:55 pm | nikhil
- 2668 व्यूज़
- Write a कमेंट
इंडिया 24 मार्च से लॉकडाउन में रहते हुए कोरोनावायरस को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन का यह पीरियड 21 दिनों का तय किया गया था जो 15 अप्रैल को समाप्त होना था। लेकिन, अब भी इस घातक वायरस का संकट जारी है और अब तक इंडिया में सक्रिय मामलों की आधिकारिक संख्या लगभग 9,000 तक पहुंच चुकी है, जिसके मद्दे नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाये जाने की घोषणा की है। यहां इसके बारे में कुछ आवश्यक बातें जानें:
-
प्रधान मंत्री द्वारा की गई नवीनतम घोषणा के अनुसार, देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है क्योंकि कोरोनोवायरस रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
-
हालांकि, नई घोषणा में 20 अप्रैल से खोली जाने वाली कुछ आवश्यक गतिविधियों का प्रावधान भी शामिल है। यह रिहायत उन क्षेत्रों को दी जाएगी जिन्हें कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट या संभावित हॉटस्पॉट नहीं माना गया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि इसमें कुछ शर्ते शामिल होंगी।
-
20 अप्रैल तक हर राज्य, जिला और शहर आदि के सभी स्तरों पर लॉकडाउन जारी रहेगा। उसके बाद स्थितियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस दौरान तक सामने आए परिणामों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों को हॉटस्पॉट, संभावित हॉटस्पॉट या असंक्रमित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया जाएगा।
-
मूल्यांकन के आधार पर जो क्षेत्र सुरक्षित माने जाएंगे वहां सशर्त आवश्यक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन गाइडलाइन/नियमों का उल्लंघन किए जाने या संक्रमण के फिर से फैलने पर इसपर पुनः रोक भी लगाई जा सकती है।
-
संक्रमण के दौरान सबसे बेसिक सावधानियों में से एक को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों को वायरस से संभावित सुरक्षा के लिए अपने चेहरे को कवर करने का अनुरोध किया।
-
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान यह भी बताया कि अब तक देश में 220 से ज्यादा टेस्टिंग लैब्स तैयार कर दी गई है जहां कोविड-19 की जांच की जा रही है। साथ ही, सिर्फ कोरोना के लिहाज़ के लिए अब तक 600 से ज्यादा अस्पताल भी तैयार किए जा चुकें हैं।
हम आने वाले लेखों में लॉकडाउन बढ़ने के कारण विशेष रूप से ऑटो इंडस्ट्री के सामने आई आर्थिक चिंताओं पर भी चर्चा करेंगे। इसलिए सबसे पहले अपडेट पाने के लिए कारदेखो के साथ बने रहिए।
साथ ही पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए हुंडई ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful