इस महीने इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों को खरीदकर आप भी बचा सकते हैं 42000 रुपये
प्रकाशित: मई 14, 2020 07:27 pm । भानु । मारुति एस-प्रेसो
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- ऑल्टो और क्विड के बाद एस प्रेसो की खरीद पर मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा
- जल्द लॉन्च होगी इसी सेगमेंट की डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट
- आगे बताए जा रहे ऑफर्स 31 मई तक मान्य
कोरोनावायरस के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है और अब इस संकट के गुजर जाने के बाद जल्द ही हमें कंज्यूमर बिहेवियर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कारदेखो द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि कोरोनाकाल के बाद लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाए पर्सनल कार को ज्यादा तवज्जो देंगे। कारदेखो द्वारा ही किए गए एक और सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में से 38 प्रतिशत ने लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद नई कार खरीदने में रुचि दिखाई है। इन तथ्यों को मानते हुए हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप वाकई कोई एंट्री लेवल कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उनपर आपको कौनसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं:
मारुति एस-प्रेसो (3.70 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल फायदे |
42,000 रुपये तक |
- बता दें कि मारुति जल्द ही एसप्रेसो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी।
मारुति ऑल्टो (2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
37,000 रुपये तक |
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद 38 प्रतिशत भारतीय खरीदेंगे कार: सर्वे
-
मारुति अपनी ऑल्टो के सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट पर काफी सारे फायदे दे रही है।
-
बता दें कि बीएस6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कंपनी ने ऑल्टो के-10 को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डैटसन ने लॉन्च किया गो और गो+ का बीएस6 वर्जन, जानिए पहले से कितनी महंगी हुईं ये कारें
रेनो क्विड (2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज |
15,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 या 5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
4,000 रुपये |
कुल फायदे |
35,000 रुपये तक |
-
रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को क्विड खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।
-
यदि आप क्विड हैचबैक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस कार पर 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर रूरल डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए केवल चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी ही मान्य हैं। वहीं, रूरल ऑफर किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए ही रखा गया है।
-
ग्राहक 36 महीनों के लिए 3 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और लोन अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने का ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम लोन अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और लोन अवधि के लिए मान्य नहीं है।
-
इस हैचबैक पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
निष्कर्ष
मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड के बाद एस प्रेसो पर सबसे ज्यादा फायदे की पेशकश की जा रही है। डैटसन रेडी गो के रूप में एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक और कार मौजूद है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि काफी सारे कार मैन्यूफैक्चरर्स ने अपने प्लांट में प्रोडक्शन संबंधी कार्य शुरू कर दिए हैं और अपनी डीलरशिप्स को भी खोल दिया है।
यह भी पढ़ें: मई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें रेनो की पसंदीदा कार और पाएं भारी डिस्काउंट