लॉन्च से पहले ही मारूति इग्निस ने बना डाला लंबी वेटिंग का रिकॉर्ड
प्रकाशित: जनवरी 10, 2017 01:21 pm । khan mohd. । मारुति इग्निस
- 20 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार में मारूति सुज़ुकी की इग्निस वैसे तो बीते दो साल से चर्चा में बनी हुई है लेकिन अब इसने अपने खाते में एक नई उपलब्धि दर्ज कर ली है, लॉन्च से पहले ही मारूति की यह नई पेशकश तीन महीने तक की वेटिंग पर चली गई है। संभावना है कि मारूति सुज़ुकी इग्निस की कीमत करीब 4.5 लाख से शुरू होकर 7 लाख रूपए तक जाएगी।
मारूति इग्निस को इसी महीने 13 तारीख को लॉन्च किया जाना है, लॉन्च से पहले मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया का आलम ये है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8 से 10 हफ्ते यानी करीब ढाई महीने तक और डीज़ल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 10 से 12 हफ्ते यानी तीन महीने तक पहुंच गया है। बेंगलुरु में इग्निस के लिए सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। यहां इग्निस डीज़ल पर 12 सप्ताह (तीन महीने) का वेटिंग पीरियड मिल रहा है, जबकि जयपुर में सबसे कम 6 सप्ताह (डेढ़ महीने) का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
इग्निस को पूरी तरह से युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इग्निस का डिजायन कई लोगों के लिए नया होगा। इस में एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला नया सात इंच का सुज़ुकी स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा। कंपनी के लिए यह कार काफी मायने रखती है, ऐसे में उम्मीद है कि बलेनो, ब्रेज़ा और स्विफ्ट की तरह ये भी बाज़ार में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगी।
मारूति इग्निस को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में मारूति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा। इसकी पावर 84.3 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीडीआईएस190 इंजन मिलेगा, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा। मारूति सुज़ुकी इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। ऑटोमैटिक की सुविधा डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में दी जाएगी।
बलेनो और एस-क्रॉस की तरह इसे भी मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिन्द्रा की केयूवी-100 से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful