मारूति इग्निस को सिर्फ 20 दिन में मिलीं 10,000 से ज्यादा बुकिंग
प्रकाशित: जनवरी 20, 2017 01:19 pm । rachit shad । मारुति इग्निस
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार में मारूति सुज़ुकी इग्निस शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 1 जनवरी को शुरू की थी और अब तक इस कार ने 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। इग्निस की लॉन्चिंग 13 जनवरी को हुई थी, उस दिन कंपनी ने बताया था कि इग्निस को 6,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।
मारूति सुज़ुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने ईटी ऑटो को वार्ता में बताया कि जब से इग्निस की बुकिंग शुरू हुई, तभी से इसकी मांग लगातार बनी हुई है। 20 दिनों से भी कम समय में इग्निस को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जो हमारे अनुमान से ज्यादा है।
इग्निस की बात करें तो अच्छी मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड 2 महीने से 3 महीने का हो गया है। इग्निस को मारूति सुज़ुकी के गुरूग्राम (गुड़गांव) स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसी प्लांट में मारूति सुज़ुकी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा को भी तैयार किया जा रहा है।
इग्निस के साथ मारूति सुज़ुकी ने इस साल का पहला लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही बलेनो आरएस, पेट्रोल इंजन वाली विटारा ब्रेज़ा, सियाज़ फेसलिफ्ट और नई स्विफ्ट भी उतारने वाली है।
- Renew Maruti Ignis Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful