लॉन्च से पहले मारुति एस-प्रेसो के इंटीरियर से जुडी जानकारियां आई सामने
संशोधित: सितंबर 30, 2019 12:36 pm | nikhil | मारुति एस-प्रेसो
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।
-
एस-प्रेसो में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
-
पावर विंडो स्विच को सेंटर कंसोल पर माउंट किया गया है।
-
मारुति एस-प्रेसो में ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा। हालांकि, इसके डैशबोर्ड पर बॉडी कलर हाईलाइट भी मिलेंगे।
-
पिछली सीट पर मिडल पैसेंजर के लिए कोई हेडरेस्ट नहीं दिया गया है।
-
इसके बूट में दो मिड-साइज सूटकेस को आसानी से रखा जा सकेगा।
मारुति एस-प्रेसो 30 सितम्बर को भारतीय बाज़ार में कदम रखेगी। लॉन्च में अभी कुछ दिन शेष है लेकिन उससे पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी है। हाल ही में इसके इंटीरियर की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमे रेनो क्विड की इस प्रतिद्वंदी कार के केबिन फीचर्स के बारे में और जानकारी प्राप्त हुई है।
डैशबोर्ड
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में स्पोर्टी डैशबोर्ड दिया गया है जिसके मध्य में इंस्ट्रुंनेट क्लस्टर को पोज़िशन किया गया है। इंस्ट्रुंनेट क्लस्टर के नीचे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके नीचे हजार्ड लैंप और फ्रंट पावर विंडो के स्विच दिए गए हैं। इस पूरे सेटअप के चारों ओर ऑरेंज कलर का सर्कल दिया गया है जो मिनी कूपर कार की याद दिलाता है।
इसके अलावा, मारुति की इस गाडी में मैनुअल एसी और स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल स्विच भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिहाज़ से इसके टॉप लाइन वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग दिए जा सकते हैं।
केबिन स्पेस
बिना कार का रिव्यू करें यह कहना मुश्किल होगा कि यह स्पेशियस होगी या नहीं। लेकिन फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें चार वयस्क लोगों के बैठने हेतु पर्याप्त स्पेस मिलेगा। इसके अलावा, एस-प्रेसो के केबिन को ब्लैक-थीम दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इसमें चार फिक्स-हेडरेस्ट मिलेंगे, जिन्हें अपने अनुसार एडजस्ट नहीं किया जा सकेंगा। रियर मिडिल पैसेंजर के लिए इसमें टू-पॉइंट लैंप सीटबेल्ट मिलेगी।
बूट स्पेस
मारुति ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि एस-प्रेसो में कितना बूटस्पेस मिलेगा। हालांकि, इमेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें दो मध्यम आकार के सूटकेस के अलावा कई अन्य छोटे मोटे समान या बैग को भी एक साथ रखा जा सकेगा।
मारुति एस-प्रेसो की प्राइस 4 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद हैं। इस लिहाज़ से इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन गो जैसी कारों से होगा।
साथ ही पढ़ें: जानिए मारुति एस-प्रेसो की संभावित कीमत, 30 सितंबर को होगी लॉन्च