Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले लीक हुई मारुति एस-प्रेसो की तस्वीरें, डिजाइन और फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

संशोधित: सितंबर 30, 2019 12:53 pm | स्तुति | मारुति एस-प्रेसो

लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी इन दिनों नई माइक्रो-एसयूवी एस-प्रेसो पर काम कर रही है। इसे अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, हालांकि हर बार इसके डिजाइन को छुपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया गया था। लेकिन इस बार कार की साफ झलक देखने को मिली है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।

तस्वीरों पर गौर करें तो इसे बॉक्सी और एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश की गई है, इस मामले में यह मारुति वैगन-आर की याद दिलाती है। हालांकि, इसकी डिज़ाइन कई मामलों में विटारा ब्रेज़ा से मिलती-जुलती है। इसमें आगे की ओर एक पतली फ्रंट ग्रिल, बड़ा मल्टी-सेक्शन एयर डैम और ड्यूल-टोन बम्पर दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो में फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट की तरह फ्रंट फेंडर के आगे और हेडलैम्प्स के नीचे की तरफ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें (डीआरएल) दी गई हैं। रग्ड लुक देने के लिए कार के बंपर, साइड क्लेडिंग और चौड़े व्हील आर्च पर ब्लैक फिनिश दी गई है।

ऐसा माना जा रहा कि कंपनी इसमें बीएस6 मानकों पर आधारित ऑल्टो के10 वाला इंजन दे सकती है। बता दें, ऑल्टो के10 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति की इस कार में सीएनजी का विकल्प भी मिलेगा।

साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 3565 मिमी, ऊंचाई 1564 मिमी और चौड़ाई 1520 मिमी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 2380 मिमी होगा। रेनो क्विड की तरह इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 180 मिमी होगा। लंबाई और चौड़ाई के मामले में यह रेनो क्विड से काफी छोटी है।

मारुति एस-प्रेसो

रेनो क्विड

लंबाई

3565 मिमी

3679 मिमी

चौड़ाई

1520 मिमी

1579 मिमी

ऊंचाई

1564 मिमी

1513 मिमी

व्हीलबेस

2380 मिमी

2422 मिमी

फिलहाल कार के इंटीरियर से जुडी कोई भी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। परन्तु कुछ दिनों पहले देखी गई कार से यह पता लगाया जा सकता है कि इस में सेमी-सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसे डैशबोर्ड के बीच में फिट किया जाएगा। फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट की तरह इस में राउंड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावनाएं कम ही हैं।

भारतीय कार बाज़ार में मारुति एस-प्रोसो की शुरूआती कीमत चार लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसे मारुति की रेग्यूलर डीलरिशप एरेना के जरिए बेचा जाएगा।

यह भी पढें : किया सेल्टोस आने के बाद घटी हुंडई क्रेटा की मांग, जानें कैसा रहा सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1002 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें

P
puttamaleshaiah k m
Sep 29, 2019, 9:20:51 PM

Specify the mileage in city driving conditions

S
sanjay kumar sinha
Sep 7, 2019, 7:51:56 PM

Looking very nice &good

S
sanjay kumar sinha
Sep 7, 2019, 7:50:19 PM

I like this modal

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत