Login or Register for best CarDekho experience
Login

जिप्सी के बाद अब मारुति जिम्नी बढ़ा सकती है इंडियन आर्मी की शान, सेना के बेड़े में शामिल करने पर किया जा रहा है विचार

प्रकाशित: मई 26, 2023 02:52 pm । भानु
1424 Views

  • जिम्नी को अपने बेड़े में शामिल करने पर विचार कर रही है भारतीय सेना
  • दो दशक तक जिप्सी की करीब 35000 यूनिट्स सेना को की जा चुकी है डिलीवर
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 डब्ल्यूडी स्टैंडर्ड दिया गया है इसमें
  • जून के पहले सप्ताह तक लॉन्च की जा सकती है जिम्नी, 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है कीमत

अपने लाइट वेट, भरोसेमंद पेट्रोल इंजन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण मारुति जिप्सी भारतीय सेना के बीच काफी पॉपुलर कार रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए जानकारी सामने आई है कि भारतीय सेना के बेड़े में जिप्सी को रिप्लेस करने जा रही जिम्नी शामिल की जा सकती है।

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने खुलासा किया है कि भारतीय सेना ने जिम्नी में रुचि दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी जरूरी स्पेसिफिकेशन पर अध्ययन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी समिट सीकर एसेसरी पैक की इन 8 तस्वीरों पर डालिए एक नजर

सेना के बेड़े में शामिल होने के लिए जिम्नी में बडे़ बदलाव करने होंगे। सेना के कई वाहनों में सॉफ्ट टॉप होता है जो इनके वाहनों में सबसे बड़ी अलग बात होती है। इसके अलावा कंपनी को इसके सस्पेंशंस और पावरट्रेन को भी सेना के लिए अलग तरह से ट्यून करना होगा।

पिछले दो दशकों तक मारुति ने सेना को जिप्सी की 35,000 यूनिट्स डिलीवर की थी। तब सेना को इसका सॉफ्ट टॉप, फुल ओपन और यहां तक कि हार्ड टॉप वर्जन डिलीवर किया जाता था। 2020 तक सेना को ऑलिव कलर वाली जिप्सी डिलीवर की जाती थी। सफारी भी सेना के बेड़े में शामिल है, मगर हल्का वजन होने के कारण जिम्नी इससे ज्यादा केपेबल एसयूवी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः मारुति जिप्सी के ऐतिहासिक सफर पर डालिए एक नजर जिसे जिम्नी करने जा रही है रिप्लेस

मारुति जिम्नी की बात करें तो इसमें 105 पीएस की पावर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4x4 स्टैंडर्ड दिया गया है जिससे ये ऑफ रोडिंग करने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो जिम्नी कार में एलईडी हेडलैंप्स, 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रुज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग तक दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

Share via

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति जिम्नी

मारुति जिम्नी

4.5387 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत